Tuesday, November 18, 2025
Homeहरियाणारोहतक“ऑपरेशन ट्रैकडाउन” : रोहतक पुलिस 4 युवकों को हथियारों सहित किया गिरफ्तार, 40...

“ऑपरेशन ट्रैकडाउन” : रोहतक पुलिस 4 युवकों को हथियारों सहित किया गिरफ्तार, 40 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई

Rohtak News : सीआईए-2 स्टाफ की टीम ने ऑपरेशन ट्रैकडाउन अभियान के तहत चार युवकों को हथियारों सहित गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक  सुरेन्द्र सिंह भौरिया ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए बताया प्रभारी सीआईए-2 स्टाफ उप.नि. सतीश कादयान के नेतृत्व मे सीआईए-2 स्टाफ की टीम ने 15 नवंबर  को गश्त के दौरान आईएमटी नौनंद रोड पर राहगीरों को लूटने की फिराक में खड़े चार युवकों को हथियारों सहित काबू किया है। आरोपी युवकों की पहचान रोहन निवासी रुडकी हाल जसबीर कॉलोनी, अमन उर्फ़ माँजा निवासी नौनंद, शुभम उर्फ़ निक्कू निवासी नौनंद व आतिश उर्फ़ राजू निवासी निंदाना के रूप मे हुई है।

आरोपी रोहन के पास से 2 देसी पिस्तौल/कट्टा व 3 रौंद, अमन के पास से 1 देसी पिस्तौल व 1 रौंद, शुभम के पास से 1 देसी पिस्तौल व 2 रौंद व आतिश के पास से 1 देसी पिस्तौल व 2 रौंद बरामद हुए है। युवकों के खिलाफ थाना आईएमटी में अभियोग संख्या 353/2025 अंकित कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी रोहन, आतिश व अमन का पुराना आपराधिक रिकार्ड रहा है।

आरोपी आतिश के खिलाफ सन् 2023 में हत्या के प्रयास के तहत थाना सिविल लाइन रोहतक मे मामला दर्ज है। आरोपी अमन के खिलाफ अप्रैल 2025 मे सिविल लाइन में एक मामला दर्ज है। आरोपी रोहन के खिलाफ हत्या का प्रयास, अवैध हथियार रखने आदि धाराओं के तहत अलग-2 थानों में 7 आपराधिक मामले दर्ज है। आरोपी रोहन पुलिस रिमांड पर है अन्य तीनों आरोपी न्यायिक हिरासत में जेल में बंद है। आरोपियों को रोहतक में बड़ी वारदात करने थी जिसके लिए आरोपियों ने हथियार खरीदे थे। आरोपियों को हथियार सप्लाई करने वालो को काबू करने के लिए छापेमारी की जा रही है।

40 आरोपियों की खोली गई हिस्ट्रीशीट

पुलिस अधीक्षक  सुरेन्द्र सिंह भौरिया ने बताया ऑपरेशन ट्रैकडाउन अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान जिला पुलिस द्वारा हत्या, हत्या का प्रयास, फॉयरिंग आदि की वारदातों में वांछित चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई की जा रही है। जिला रोहतक पुलिस ने ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत 13 दिनों में कड़ी कार्रवाई करते हुए फरार चल रहे 30 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इस दौरान 40 आरोपियों को हिस्ट्रीशीट खोली गई है। जो अपराधी व्यक्ति अपराध में सक्रिय हैं उनकी जमानत को रद्द करवाने की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। आरोपियों से 11 देसी पिस्तौल/कट्टा, 30 रौंद व 1 डोगा गन बरामद किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की सम्पति इत्यादि की जांच की जांच रही है व सम्पति अटैच करने की कार्रवाई जारी है।

RELATED NEWS

Most Popular