Wednesday, January 8, 2025
Homeहरियाणारोहतक5 हजार रुपए के इनामी आरोपी को रोहतक पुलिस ने किया गिरफ्तार,...

5 हजार रुपए के इनामी आरोपी को रोहतक पुलिस ने किया गिरफ्तार, 4 दिन के रिमांड पर लिया

Rohtak News : रोहतक पुलिस ने एसएमपीएल पाइपलाइन से तेल चोरी करने की कोशिश करने वाले गिरोह मे शामिल रहे 5 हजार रुपये इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। आरोपी को अदालत में पेश किया गया है। अदालत से आरोपी को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

प्रभारी सीआईए-1 स्टाफ़ निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि एसएमपीएल पाइप लाइन जिला रोहतक के इस्माइला के गांव से होकर गुजरती है। 1 सितंबर 2023 को पुलिस को सूचना मिली की एसएमपीएल पाइपलाइन से स्टार हाइवे ढाबा के पास बंद सिंघल स्ट्रीपश एलटीडी फ़ैक्ट्री के अंदर से दबी हुई तेल की पाइपलाइन से तेल चोरी करने की कोशिश की गई है। एलटीडी कम्पनी के मैनेजर अंकित की शिकायत के आधार पर थाना सापंला में अभियोग किया गया। जिसके आधार पर पेट्रोलियम एवं मिनरल पाइप लाइन एक्ट 2011, 3,4 एक्सप्लोजिव सब्सटानस एक्ट, की धारा 15 व 16, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम-1988 की धारा 3 व 4, प्रिवेंशन आफ डैमेज टू पब्लिक प्रॉपर्टी एक्ट-1987 की धारा 3 व 4, 285/379/511 भा.द.स व अन्य धाराओं के तहत अभियोग संख्या 348/2023 अंकित किया गया।

मामले की जांच स.उप.नि. विनोद द्वारा अमल मे लाई गई। 5 जनवरी 2025 को स.उप.नि. विनोद दलाल, स.उप.नि. प्रवीण कुमार,पी/एसआई सुशील, एचसी रविन्द्र, एचसी राजबीर व एचसी मनोज की टीम ने आरोपी संजीव कुमार उर्फ मुखिया पुत्र राजेन्द्र कुमार निवासी ग्राम केवटिया जिला भोजपुर, बिहार को उसके गॉव से गिरफ़्तार किया गया है आरोपी पर रोहतक पुलिस द्वारा उक्त मामले मे 5 हज़ार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ है। आरोपी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। आरोपी पर करीब 5 मामले तेल चोरी के दर्ज हैं। वारदात में शामिल रहे दो आरोपियों को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular