रोहतक पुलिस ने न्यूड वीडियो कॉल कर ब्लैकमेल कर 1 लाख 55 हजार रुपये से ज्यादी की ठगी की वारदात को हल करते हुये गिरोह में शामिल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। आरोपी को पेश अदालत कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
प्रभारी थाना साइबर निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि सेक्टर-14 रोहतक निवासी औमप्रकाश ने शिकायत दर्ज कराई थी। औमप्रकाश के पास व्हाटसअप पर वीडियो कॉल आयी। औमप्रकाश ने वीडियो कॉल उठायी तो एक न्यूड लडकी दिखाई दी। औमप्रकाश ने फोन कट कर दिया। साइबर ठगों ने औमप्रकाश को ब्लैकमेल करना शुरु कर दिया। औमप्रकाश ने उनके कहे अनुसार, अलग-2 ट्राजेक्शन मे कुल 1 लाख 55 हजार 960 रुपये ट्रांसफर कर दिए।
पुलिस ने पूरे मालले की जांच करते हुए 2 जुलाई को आरोपी महबूब पुत्र नीजरखान निवासी गांव सबलगढ जिला डींग, राजस्थान को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है।
जांच में सामने आया कि आरोपी ने भारत कम्पनी के नाम से एक पीओएस मशीन ली हुई है जिससे आरोपी व्यक्तियों के कार्ड स्वाइप कर अपने खाते में पैसे ट्रांसफर कर पैस निकालकर देने का काम करता है। जिसके बदले में आरोपी व्यक्तियों से 1 प्रतिशत कमीशन लेता है। साइबर ठगी के गिरोह में शामिल अकरम व आर्यन आरोपी के पास पैसे निकलवाने आते थे। जिन्होंने आरोपी को नगदी निकलाने के बदले 20 प्रतिशत ज्यादा कमीशन देने की बात कही।
अकरम व आर्यन ने बताया कि वो साइबर ठगी का काम करते है जिसमे न्यूड वीडियो बनाकर लोगों को ब्लैकमल कर ठगी करते है और ठगी गई रकम को महबूब कमीशन के बदले अपने खाते से निकालकर अकरम व आर्यन को देता था। अकरम व आर्यन अलग-2 एटीएम कार्ड से पैसे निकलवाते थे। गिरोह में शामिल रहे अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए निरंतर छापेमारी की जा रही है। जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।