Tuesday, January 14, 2025
Homeहरियाणारोहतकरोहतक पुलिस ने 66 चोरी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, 5...

रोहतक पुलिस ने 66 चोरी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, 5 गिरफ्तार, स्कूलों में और वाहनों की करते थे चोरी

Rohtak News: रोहतक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 5 ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार किया है जो पूरे हरियाणा में कई चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके थे। आरोपी इन्वर्टर, बैटरी, मोटरसाइकिल आदि चोरी की 66 वारदातों में शामिल है।

वाहन चैकिंग के दौरान पकड़े अपराधी

रोहतक एएसपी वाई.वी.आर. शशी शेखर ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि रविवार को एवीटी स्टाफ की टीम शिवाजी कॉलोनी में गश्त पर थी। इस दौराने गांव सुनारियां के पास बालंद पुल के नजदीक NH-9 के आउटर बाईपास पर नाका लगाकर वाहनों की चैकिंग की जा रही थी।

दौरान एक I20 गाड़ी को रोक कर चैक किया गया। चैकिंग के दौरान गाडी से दस कट्टे बरामद हुए जिनमें बैटीरियों से निकाली हुई कईं प्लेट बरामद हुई। गाड़ी में सवार 5 युवकों को तुरंत काबू कर लिया गया। पकड़े गए युवकों की पहचान रवि पुत्र रमेश निवासी काहनौर, गुरमीत पुत्र रमेश, अजय उर्फ गोलू पुत्र सुनील, रोहित पुत्र सुरजमल, और पवन उर्फ दीपक पुत्र बिजेन्द्र निवासी लाखनमाजरा के रुप में हुई है।

इंन्वेटर-बैटरी, एलईडी और वाहनों की करते थे चोरी

एएसपी ने बताया कि इन सभी आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि इन्होंने ये बैट्री की प्लेटें सोनीपत और जींद जिले से चोरी की थी। आरोपियों ने रोहतक, झज्जर, भिवानी, हॉसी, जींद, बहादुरगढ, पानीपत आदि जगहों पर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रखा है। इन सभी वारदातों में आरोपियों ने इंन्वेटर-बैटरी, एलईडी, मोटरसाईकिल, सोलर प्लेट आदि चोरी कर रखी है। आरोपी अजय के खिलाफ लाखनमाजरा थाने में एक और गुरमीत के खिलाफ 3 मामले दर्ज है।

प्रभारी एवीटी स्टाफ निरीक्षक अनेश कुमार के नेतृत्व मे मामले की जांच पीएसआई बिजेन्द्र द्वारा अमल मे लाई गई। युवको से पूछताछ करने पर सामने आय़ा कि उपरोक्त बरामद प्लेट शामडी (सोनीपत), कंडेला व पिंडारा (जीन्द) से चोरी की हुई है।

आरोपियों ने रोहतक, झज्जर, भिवानी, हॉसी, जींद, बहादुरगढ, पानीपत आदि जगहो पर चोरी की वारदातो को अंजाम दे रखा है। वारदातों में आरोपियों ने इंन्वेटर-बैटरी, एलईडी, मोटरसाईकिल, सोलर प्लेट आदि चोरी कर रखी है। आरोपी अजय के खिलाफ थाना लाखनमाजरा मे एक व गुरमीत के खिलाफ 3 मामले दर्ज है।

रोहतक जिले में की 42 चोरी

आरोपियो ने रोहतक जिले में 42 चोरी की वारदातों को अंजाम दे रखा है। इसके अलावा आरोपियों ने जीन्द में 9, चरखी दादरी में 1, भिवानी में 4, पानीपत में 4 और सोनीपत में 6 वारदातों को अंजा दे रखा है।

आरोपी करीब 5, 6 वर्षों से सरकारी स्कूलों में लगी ड्राई बैटरी, इन्वर्टर, इन्वेर्टर बैटरी, टैब, एलसीडी और डिजीटल बोर्ड चोरी करने की वारदातों को अंजाम देते थे। आरोपी चोरी किए गए सामान को आर्थिक रुप से कमजोर व्यक्तियों को बेच देते थे।

इसके अलावा आरोपी चोरी के सामान को कबाड़ी को भी बेचते थे। मौके से बरामद सामान को आरोपियों ने करीब 10,15 दिन पहले कंडेला और सोनीपत जिले के शामडी से और करीब 20, 25 दिन पहले गांव जींद जिले के पिंडारा से चोरी किया था। आरोपी चोरी की हुई बैटरियों को तोड़कर उनमें से प्लेट निकालकर बेचने के लिए जा रहे थे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular