Rohtak News : रोहतक पुलिस ने 1 लाख 30 हजार रुपये की ठगी के मामले में शामिल रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को कोर्ट पेश अदालत कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
प्रभारी थाना शहर रोहतक उप.नि राजकुमार ने बताया कि रोहतक निवासी शिवांग की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। प्रारंभिक जांच मे सामने आया कि दिनांक 23 नवंबर 2024 को शिवांग के पास एक फोन कॉल आया जिसने जॉब देने के नाम पर शाइन कम्पनी नाम की ऐप डाउनलोड करने बारे कहा।
शिवांग के ऐप डाउनलोड करते ही शिवांग के फोन का डाटा दूसरे युवक के पास चला गया। उन्होंने शिवांग को कहा कि फीस के नाम पर क्रेडिट कार्ड से 10 रुपये की पेयमेंट करने को कहा। शिवांग ने 10 रुपए की पेमेंट करने के लिए क्रेडिट कार्ड की जानकारी डाली तो शिवांग के क्रेडिट कार्ड से अलग-अलग ट्रांजेक्शन में कुल 90,000 निकाल लिए। इसके अलावा शिवांग के एसबीआई खाते से नेट बैंकिंग के द्वारा 40,000 रुपए निकाल लिए।
मामले की जांच पीएसआई शुभम द्वारा अमल मे लाई गई। जांच के दौरान आरोपी राजू पुत्र रामचंद्र निवासी शिव नगर हिसार, विकास पुत्र जसवंत निवासी सेक्टर-14, हिसार, आकाश पुत्र अशोक निवासी गीता कॉलोनी हिसार व रवि पुत्र राजेंद्र निवासी आर्य नगर हिसार को गिरफ़्तार किया गया है।