Saturday, February 22, 2025
Homeहरियाणारोहतकरोहतक PGIMS में चिकित्सकों व कर्मचारियों को सख्त हिदायत, समय से पहले...

रोहतक PGIMS में चिकित्सकों व कर्मचारियों को सख्त हिदायत, समय से पहले ड्यूटी छोड़ी, तो होगी कार्रवाई

रोहतक : पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज के निदेशक डॉक्टर एस के सिंघल ने शनिवार को PGIMS के करीब आधा दर्जन वार्डों व विभागों का औचक निरीक्षण किया और समय से पहले ड्यूटी से जा चुके चिकित्सकों व कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी कि समय से पहले कोई भी अपनी ड्यूटी छोड़कर घर नहीं जाएगा।उन्होंने कहा कि जब विभागाध्यक्ष पूरे समय तक ड्यूटी पर रहते हैं तो ऐसे में जूनियर डॉक्टर किसी भी हाल में अपनी ओपीडी या वार्ड समय से पहले नहीं छोड़ेगा।

जानकारी देते हुए डॉक्टर महेश माहला ने बताया कि निदेशक डॉ एस के सिंघल ने शनिवार दोपहर 3:30 बजे वार्ड 2,3, 14 ,15 ,16, नेत्र रोग, ईएनटी, पीसीसीएम,ऑर्थो वर्कशॉप,फिजियोथैरेपी विभाग व स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर सहित कई जगहों का औचक निरीक्षण किया।

निदेशक डॉक्टर एस के सिंघल ने सभी कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए

निदेशक डॉ एस के सिंघल ने कहा कि यदि कोई भी चिकित्सक या कर्मचारी समय से पहले अपनी ड्यूटी छोड़ता हुआ पाया जाता है, तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। यह कदम अस्पताल में अनुशासन बनाए रखने और मरीजों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए उठाया गया है। निदेशक डॉक्टर एस के सिंघल ने सभी कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे समय पर अपनी ड्यूटी पर आएं और समय से पहले कोई भी ड्यूटी से नहीं जाएगा। डॉक्टर सिंघल ने कहा है कि अस्पताल में अनुशासन बनाए रखना और मरीजों को बेहतर सेवाएं प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है। इसके लिए सभी कर्मचारियों को समय पर अपनी ड्यूटी पर उपस्थित होना और समय से पहले ड्यूटी से नहीं जाना आवश्यक है।

किसी भी हाल में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं करेंगें

डॉक्टर सिंघल ने कहा कि हमारा पहला उद्देश्य पूर्ण समर्पण भाव के साथ मरीजों की सेवा करना होना चाहिए। उन्होंने बताया कि वे कभी भी किसी भी समय पर अस्पताल के विभिन्न वार्डों व ओपीडी का औचक निरीक्षण कर सकते हैं, ऐसे में सभी समय का अवश्य पालन करें क्योंकि वे किसी भी हाल में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं करेंगें। उन्होंने कहा कि इस निरीक्षण का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि सभी चिकित्सक और कर्मचारी अपनी ड्यूटी के प्रति पूरी तरह से समर्पित हों।

समय पर ड्यूटी पर उपस्थित होना और समय से पहले ड्यूटी से नहीं जाना जिम्मेदारी

डॉक्टर सिंघल ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य अस्पताल में अनुशासन बनाए रखना और मरीजों को बेहतर सेवाएं प्रदान करना होना चाहिए। उन्होंने कहा है कि समय पर ड्यूटी पर उपस्थित होना और समय से पहले ड्यूटी से नहीं जाना चिकित्सकों व कर्मचारियों की जिम्मेदारी है। इस अवसर पर डॉक्टर महेश माहला ,सिक्योरिटी अफसर रोहित सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular