रोहतक : पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (PGIMS) के कुलपति डाॅ.एच.के. अग्रवाल ने शनिवार सुबह पीजीआईएमएस के आपातकालीन विभाग (Emergency Department) का औचक निरीक्षण किया।
उन्होंने इस दौरान पाई गई कमियों को तुरंत प्रभाव से ठीक करने के आदेश जारी करते हुए कहा कि अगले निरीक्षण के दौरान ये कमियां दोबारा जांची जाएंगी और फिर ये कमियां नहीं पाई जानी चाहिएं।
गौरतलब है कि कुलपति डाॅ. एच.के. अग्रवाल शनिवार को अचानक आपातकालीन विभाग पहुंच गए। वें मेडिसिन विभाग की इमरजेंसी में पहुंचे और मरीजों से बातचीत करते हुए उन्हें मिल रहे इलाज व सुविधाओं के बारे में जाना और उनसे सुविधाएं बेहतर बनाने के सुझाव जानें। उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता मरीजों को उच्च गुणवता की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाना है।
डाॅ. अग्रवाल ने सिस्टर इंचार्ज को आदेश देते हुए कहा कि किसी भी बेड का मॉनिटर खराब नहीं होना चाहिए और जो खराब है उसे ठीक करवाने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाए। उन्होंने जीडीएमओ के कमरे का निरीक्षण किया और वहां उपस्थित इंटर्नस को आदेश दिए की इंटर्न मेडिसिन विभाग के डॉक्टर के साथ बैठकर मरीज की जांच में मदद करेगा।
उन्होंने कहा कि इससे मरीज की जांच जल्दी हो पाएगी और गंभीर मरीज को समय पर इलाज मिलने में आसानी रहेगी। डाॅ. अग्रवाल ने सी-ब्लॉक, डे-केयर का निरीक्षण करते हुए वहां उपस्थित स्टाफ को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि आयरन बेड की जगह 60 सेमी आईसीयू बेड की डिमांड तुरंत भेजी जाए, जिससे मरीजों को काफी फायदा मिलेगा।
डाॅ. एच.के. अग्रवाल ने सभी जूनियर चिकित्सकों व कर्मचारियों को सख्त आदेश दिए कि हमेशा एप्रेन पहन कर ही अपनी ड्यूटी करें।