रोहतक : दिल्ली यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र एवं स्थानीय भरत कॉलोनी निवेश ने सीएसआईआर (वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद) में जूनियर रिसर्च फैलोशिप की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में देश भर में 37वां रैंक हासिल किया है। उसने इस परीक्षा में कुल 200 अंक में से 99.74 परसेंनटाइल के साथ 132.500 अंक हासिल किए हैं। इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से किया गया था।
निवेश शुरूआत से ही होनहार छात्र रहा है। उसने दिल्ली यूनिवर्सिटी से एमएससी कैमिस्ट्री की है। दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रवेश के समय हुई परीक्षा में आल इंडिया स्तर पर अव्वल स्थान हासिल किया था। निवेश के पिता सुरेंद्र सिंह, शूगर मिल में वरिष्ठ अधिकारी के तौर पर कार्यरत हैं। दरअसल वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद भारत का सबसे बड़ा विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी अनुसंधान एवं विकास संस्थान है। जिसका वित्तीय प्रबंधन भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से होता है।
वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद की स्थापना वर्ष 1942 में हुई थी। यह एक स्वायत्त संस्था है तथा भारत के प्रधानमंत्री इसके अध्यक्ष हैं। सीएसआईआर 3 दर्जन से ज्यादा अत्याधुनिक संस्थान का ऐसा समूह है, जिसकी गिनती विश्व के अग्रणी वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान संगठनो में होती है।