Friday, November 22, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में रेलवे में नौकरी के नाम पर 12 लाख की ठगी,...

रोहतक में रेलवे में नौकरी के नाम पर 12 लाख की ठगी, जालसालों में फर्जी ज्वाइनिंग भी थमा दिया

रोहतक के गांव सुनारिया में एक व्यक्ति से रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर 12 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने शिकायकर्ता की पत्नी को नौकरी लगवाने के नाम पर न केवल अलग-अलग रुपए लिए  बल्कि फर्जी ज्वाइनिंग लेटर तैयार कर उन्हे थमा दिया। जब नौकरी नहीं मिली तो पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई। शिवाजी कॉलोनी पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

थाना पुलिस को दी शिकायत में सुनारियां निवासी धर्मबीर ने बताया कि वह अपने घर अकेला ही कमाने वाला है। इस दौरान दर्शन उर्फ राजू दुआ नाम के यवुक से मुलाकात हुई। उसने कहा कि उसकी जान पहचान बहुत ऊपर तक है और वह उसकी पत्नी को केंद्र सरकार के मंत्री कोटे से सरकारी नौकरी लगवा सकता है। उसके बाद कहा कि वह रेलवे में आईआरसीटीसी विभाग में मंत्री कोटे से सीधा भर्ती करवा सकते हैं। जिसके लिए  प्रार्थी को 15 लाख रुपये देने होंगे। लेकिन पहले दो लाख रुपये देकर टोकन मनी के रूप देने होंगे, जिसमें सीट आरक्षित हो सके।

उन्होंने मई 2023 में अपने घर बात करके 50 हजार रुपये का प्रबंध किया और दुआ से संपर्क किया। उन्होंने राजू दुआ निवासी राजेंद्र कालोनी भिवानी चुंगी को पैसे दे दिए। उन्होंने बकाया पेमेंट देने के लिए कुछ समय मांगा। 19 जून 2023 को युवक ने धर्मबीर के कागजात वाट्सएप के माध्यम से मांगे। इसके बाद युवक के कहने पर प्रार्थी ने अपने सभी कागजात और अंगूठे के निशान आरोपित के पास भेज दिए। उसके बाद युवक ने दो लाख रुपये अपने बैंक में जमा करवाने को कहा। 19 जून को 2023 को युवक द्वारा दिए गए बैंक खाते में जमा करवा दिए और 16 अगस्त 2023 को दर्शन ने धर्मबीर से कहा कि वह नियुक्ति पत्र लेने दिल्ली जा रहा है और प्रार्थी से ढाई लाख रुपये अपने खाते में जमा करवाने को कहा, फिर धर्मबीर ने 2.40 लाख रुपये आरोपित के खाते में जमा करवा दिए।

पीड़ित धर्मबीर ने बताया कि 17 अगस्त को 2023 को फोन से दर्शन को 10 हजार रुपये यूपीआई के माध्यम से खाते में जमा करवा दिए। इसके बाद युवक ने 21 अगस्त को धर्मबीर के वाट्सएप पर नियुक्ति पत्र भेज दिया, जिसमें लिखा था कि ज्वाइनिंग छह से 15 फरवरी 2024 तक की है। यह कि ज्वाइनिंग पत्र देखकर शिकायतकर्ता खुश हो गया और फिर अपने दोस्त जो हिसार के मोहला गांव का रहने वाला प्रदीप को नौकरी वाली बात बता दी। फिर उन्होंने भी नौकरी लगवाने के लिए कहा और फिर से आरोपित को संपर्क किया गया। आरोपित ने अपने घर बुलाया नौकरी लगवाने के लिए हां कर दी। इसके कुछ दिन बाद आरोपित ने धर्मबीर को बताया कि उसका सारा काम पूरा हो गया है और ज्वाइनिंग से पहले नवंबर 2023 में लाख रुपये नकद देने होंगे। यह कि आरोपित के कहने पर पैसे देने के लिए अपने मित्र प्रदीप के साथ 17 नवंबर 2023 को सात लाख रुपये लेकर आरोपित के घर पर गया, जहां पर आरोपित व उसकी पत्नी और बेटा राघव घर पर उपस्थित थे। धर्मबीर ने उनको पैसे सौंप दिए थे और सभी ने बकाया तीन लाख रुपये की मांग की। जिस पर धर्मबीर ने कहा कि वह एक-दो दिन में इंतजाम करके दे जाएंगे। जिस पर आरोपित ने कहा कि अगर पेमेंट पूरी नहीं हुई तो ज्वाइनिंग रूक जाएगी।

धर्मबीर ने पैसे देने के लिए प्रदीप के साथ 19 नवंबर को 2023 को तीन लाख रुपये आरोपित की पत्नी व बेटे राधव को देकर आया था। जब नौकरी ज्वाइनिंग के बारे में पूछा तो आरोपित ने धर्मबीर को ज्वाइनिंग समय खत्म होने के बाद 16 फरवरी 2024 को धर्मबीर व प्रदीप रेलवे स्टेशन रोहतक बुलाया जहां पर एक अन्य लड़का अमित निवासी गांव बैंसी उसको भी आरोपित ने ज्वाइनिंग के लिए बुला रखा था।

आरोपित तीनों को लेकर रेलवे विभाग में ज्वाइनिंग लिए जनपथ रोड, वेस्ट्रन कोर्ट, दिल्ली गया, जहां पहले से ही एक त्यागी नाम का व्यक्ति वेस्ट्रन कोर्ट के बाहर सड़क पर ही खड़ा मिला। जिससे आरोपित ने हमें मिलवाया और हम तीनों व्यक्तियों से 10वीं व 12वीं कक्षा के प्रमाणपत्र और फोटो आदि लेकर हमें घर भेज दिया और कहा कि एक-दो दिन में सभी के पास मेल आ जाएगी। जब एक-दो दिन बीत जाने पर कोई मेल नहीं आई तो धर्मबीर ने फोन करके पूछा तो आरोपित ने एकबार फिर दो-चार दिन का बहाना बनाकर टालता रहा। इस तरह शक हुआ कि फर्जी नियुक्ति पत्र दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular