गरिमा टाइम्स न्यूज.रोहतक : शहर में कई जगहों पर सड़क पर दुकान सजाने वालों के लिए सोमवार भारी गुजरा। भिवानी स्टैंड व रेलवे रोड पर दुकानदार सुबह सड़क पर दुकान लगाने की तैयारी कर रहे थे कि पुलिस वाले आ गए। पुलिस के मना करने पर पहले तो दुकानदारों ने कहा कि त्योहारी सीजन में कुछ तो कमा लेने दो।
इस पर पुलिस ने कहा कि सड़क पर दुकान लगाने से रास्ता बंद हो जाता है जिससे जाम लग जाता है। जाम की वजह से लोगों को परेशानी होती है। इसलिए सड़क पर दुकान नहीं लगाने देंगे। जब दुकानदार नहीं माने तो पुलिस ने उनके तख्त और टेंट खुद हटा दिए। इससे पुलिस और दुकानदारों में कई जगहों पर नोकझोंक हुई।
इससे वह सड़कों पर भी बैठ गए और जाम लगाने पर उतर आए। फेस्टिवल सीजन पर बाजारों में बढ़ती भीड़ को संभालने और यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए पुलिस बल सुबह नौ बजे ही सड़कों पर उतर गया। इसके बाद बाजारों में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान।
हंगामे और व्यापारियों के विरोध के बीच पुलिस ने सड़क पर लगी रेहड़ी, फड़ी और स्टाल को हटवा दिया। कई जगहों पर पुलिस को व्यापारियों का कड़ा विरोध झेलना पड़ा, लेकिन पुलिस ने किसी की नहीं सुनी।
वहीं बाजारों में खरीदारी करने पहुंचे ग्राहकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। ज्यादातर ग्राहक खरीदारी तक नहीं कर पाए। दुकानों के बाहर अतिक्रमण न करने वाले दुकानदारों को भी इसका असर देखने को मिला है।