Friday, July 25, 2025
Homeहरियाणारोहतकवैश्य शिक्षण संस्था कार्यकारिणी के चुनाव 10 अगस्त को, नामांकन प्रक्रिया 28...

वैश्य शिक्षण संस्था कार्यकारिणी के चुनाव 10 अगस्त को, नामांकन प्रक्रिया 28 व 29 जुलाई को

शांतिप्रकाश जैन.रोहतक: वैश्य एजुकेशन सोसायटी के चुने हुए 105 कॉलेजियम सदस्य 10 अगस्त को मतदान करके 21 सदस्य कार्यसमिति का चयन करेंगे।

चुनाव अधिकारी राजेंद्र बंसल ने बताया कि कार्यसमिति के लिए प्रधान, उपप्रधान, सचिव, उपसचिव, कोषाध्यक्ष व 16 सदस्यों के चयन के लिए मतदान होगा। जिसके लिए नामांकन प्रक्रिया 28 व 29 जून को होगी।

उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच 30 व 31 जुलाई को होगी। नामांकन पत्र वापस लेने के बाद 4 अगस्त को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। विदित रहे कि 105 कॉलेजियम सदस्यों का चयन करने के लिए 20 जुलाई को संस्थान में मतदान हुआ था। जिसमें 105 में से 19 कॉलेजियम सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए थे। जबकि 86 कॉलेजियम सदस्यों का चुनाव करने के लिए वैश्य एजुकेशन सोसायटी के आजीवन सदस्यों ने मतदान किया था।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular