Wednesday, August 27, 2025
Homeहरियाणारोहतकवैश्य एजुकेशन सोसायटी चुनाव: 18 कॉलेजियम सदस्य निर्विरोध चुने गए, अब ...

वैश्य एजुकेशन सोसायटी चुनाव: 18 कॉलेजियम सदस्य निर्विरोध चुने गए, अब 87 सदस्यों के लिए मतदान होगा

प्रवीन बतरा. रोहतक:  उत्तर भारत की वैश्य समाज की प्रमुख शिक्षण संस्था वैश्य एजुकेशन सोसायटी रोहतक का त्रिवार्षिक चुनाव 20 जुलाई को होने जा रहा है। चुनाव प्रकिया में उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वापस लिए जाने के बाद 18 काॅलिजियम सदस्य निर्विरोध चुने गए है।

वैश्य एजूकेशन सोसायटी के पूर्व प्रधान नवीन जैन ने बातचीत करते हुए बताया कि चुने गए 18 निर्विरोध कॉलेजियम सदस्यों में 14 कॉलेजियम सदस्य उनके गुट के है।

उन्होंने दावा किया कि वैश्य एजुकेशन सोसायटी के सोसायटी के पदाधिकारियों के चुनाव के सभी पदों पर उनके दल के प्रत्याशी ही विजयी होंगे। बीस जुलाई को 105 कॉलेजियम सदस्यों में से 87 कॉलेजियम सदस्यों के लिए मतदान होगा क्योंकि 18 कॉलेजियम सदस्य पहले ही निर्विरोध घोषित हो चुके है।

वैश्य एजुकेशन सोसायटी के चुनाव अधिकारी एवं महासचिव राजेंद्र बंसल ने बताया कि चुनाव की सभी तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी है। तथा चुनाव पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शिता से करवाए जाएंगे।

बंसल ने बताया कि कॉलेजियम संख्या 2, 7, 14, 21, 26, 27, 31, 40, 43, 44, 45, 56, 62, 65, 69, 71, 88, 94 पर केवल एक-एक नामांकन पत्र होने की वजह से मतदान नहीं होगा। उन्होंने बताया कि वैश्य एजुकेशन सोसायटी के लगभग 16 हजार 918 आजीवन सदस्य है। जो कि चुनाव में अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे।

चुनाव अधिकारी ने आजीवन सदस्यों से अपील की है कि वो मतदान के लिए अपने साथ वैश्य एजुकेशन सोसायटी द्वारा जारी वोटर कार्ड साथ लाएं। अगर किसी कारणवश वोटर कार्ड ना ला सके तो अपने साथ कोई अन्य प्रमाण पत्र अवश्य लाएं ताकि वो अपने मत का प्रयोग कर सके। उन्होंनें कहा कि संस्था के विकास के लिए मतदाता अपने चुनाव का अवश्य प्रयोग करे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular