Tuesday, July 15, 2025
Homeहरियाणारोहतकएमडीयू इस बार पीजीआई को छात्रावास नहीं देगा, 300 और छात्राओं को...

एमडीयू इस बार पीजीआई को छात्रावास नहीं देगा, 300 और छात्राओं को हास्टल की सुविधा मिल सकेगी

रोहतक: महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने छात्र एवं छात्राओं के लिए नए सत्र के हॉस्टल प्रॉस्पेक्टस को जारी का दिया है।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने बताया कि एमडीयू में लडक़ों के लिए कुल 10 हॉस्टल संचालित किए जा रहे हैं, जिनमें लगभग 2800 छात्रों के रहने की सुविधा उपलब्ध है। वहीं, लड़कियों के लिए भी 10 गर्ल्स हॉस्टल की व्यवस्था है, जिनमें लगभग 2500 छात्राएं रह सकती हैं। इस बार पीजीआई को दिया गया गर्ल्स हास्टल भी वापस ले लिया गया है, जिससे अब एमडीयू की 300 और छात्राओं को छात्रावास की सुविधा मिल सकेगी।कुलपति ने बताया कि शोधार्थियों के लिए बॉयज हास्टल में इस सत्र में पीएचडी हास्टल भी प्रारंभ हो जाएगा, जिसमें 150 पीएचडी छात्र रह सकेंगे। इसके अतिरिक्त, विदेशी छात्रों के लिए एक वातानुकूलित इंटरनेशनल हॉस्टल है, जिसमें 150 अंतरराष्ट्रीय छात्र ठहर सकते हैं।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने बताया कि नए सत्र में जल्द ही लड़कियों के हॉस्टल में एक आधुनिक रीडिंग हॉल प्रारंभ होगा, जिसमें लगभग 80 लाख रुपये की लागत से कंप्यूटर लैब और अन्य शैक्षणिक संसाधनों की स्थापना की जाएगी। यह सुविधा ‘पीएम-उषा’ योजना के अंतर्गत प्रदान की जा रही है, जो छात्राओं की शिक्षा में डिजिटल क्षमता को बढ़ावा देगी।
कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने हॉस्टल में रहने वाले छात्रों के लिए भोजन और अन्य आवश्यक सुविधाओं की भी विशेष व्यवस्था की है। सभी छात्रावासों में कैंटीन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि छात्रों को स्वच्छ और पौष्टिक भोजन सुलभ हो सके। यूजीसी की गाइडलाइन के अनुसार, प्रत्येक हॉस्टल में गैस चूल्हों की व्यवस्था की जाएगी।

कुलपति ने कहा कि एमडीयू के हॉस्टल में छात्रों के मानसिक और शारीरिक विकास को भी महत्व दिया गया है। इसी उद्देश्य से सभी हॉस्टल में इंडोर और आउटडोर खेलों की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके साथ ही, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए ओपन जिम तथा एरोबिक्स एक्सरसाइज की भी व्यवस्था की जा रही है, ताकि छात्र अपने स्वास्थ्य का ध्यान रख सकें। हॉस्टल विद्यार्थियों को विभिन्न क्लबों- फोटोग्राफी, कोडिंग, इको क्लब, डांस, पेंटिंग, पोएट्री, इन्नोवेशन, ब्रेन स्टार्मिंग समेत अन्य क्लबों से जोड़ा जाएगा। साथ ही सोशल आउटरीच कार्यक्रमों में शामिल कर विद्यार्थियों को उनके सामाजिक सरोकारों से भी जोड़ा जाएगा।

चीफ वार्डन गल्र्स प्रो. सपना गर्ग तथा चीफ वार्डन बॉयज प्रो. सुधीर कुमार ने हास्टल्स में उपलब्ध सुविधाओं और एडमिशन प्रक्रिया बारे जानकारी दी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular