Tuesday, October 7, 2025
Homeहरियाणारोहतकएसजीएफआई खेलों में जीडी गोयंका स्कूल के खिलाड़ी सारांश ने जीते दो...

एसजीएफआई खेलों में जीडी गोयंका स्कूल के खिलाड़ी सारांश ने जीते दो स्वर्ण पदक 

Rohtak News: भिवानी में इन दिनों प्रतिष्ठित स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) खेलों का आयोजन जोर शोर से किया गया है जिसमें समस्त हरियाणा से युवा एथलीट विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर अपना कौशल दिखा रहे हैं।

जीडी गोयंका इंटरनेशनल स्कूल कक्षा 12वीं के छात्र सारांश मलिक ने एथलेटिक्स के अंडर 19 श्रेणी में प्रतिस्पर्धा करते हुए असाधारण प्रतिभा और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन किया और 800 मीटर और 1500 मीटर दौड़ में शीर्ष स्थान हासिल किया। सारांश की दोहरी स्वर्ण पदक जीत उनकी मेहनत ,समर्पण और प्राकृतिक एथलीट क्षमता का प्रमाण है।

स्कूल के डायरेक्टर  विक्रांत मायना एवं सान्या मायना ने सारांश की जीत पर खुशी जताते हुए कहा कि उनकी जीत असाधारण सहनशक्ति और गति को प्रदर्शित करती है जो उन्हें एथलेटिक्स में भविष्य की सफलता के लिए तैयार करती है।

प्रधानाचार्या  सविता नेहरा ने कहा कि सारांश की उपलब्धि न केवल जीडी गोयंका स्कूल बल्कि उनके परिवार और साथियों के लिए भी गर्व का क्षण है। उनकी सफलता महत्वाकांक्षी एथलीटों के लिए प्रेरणा के रूप में कार्य करती है और खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए स्कूल की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है।

सह निदेशक हिमांशु गुप्ता ने बताया कि एचसीएफआई एक प्रसिद्ध खेल शशि निकाय है जो भारत में स्कूली छात्रों के बीच ओलंपिक एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों को बढ़ावा देता है।

RELATED NEWS

Most Popular