रोहतक : हरियाणा के सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि आज के दिन 76 वर्ष पूर्व 1950 में लागू हुए संविधान से भारत विश्व का सबसे बड़ा संप्रभुता संपन्न, लोकतांत्रिक गणराज्य बना तथा इसी दिन से संविधान से नागरिकों को न्याय, स्वतंत्रता व समानता की मौलिक अधिकार प्राप्त हुये। आज संपूर्ण राष्टï्र उन महापुरुषों को नमन करता है, जिन्होंने देश को स्वतंत्रता दिलवाने एवं भारतीय संविधान को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
डॉ. अरविंद शर्मा स्थानीय राजीव गांधी खेल परिसर में 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराने के उपरांत जिला वासियों को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व उन्होंने शहर के विभिन्न चौक पर पहुंचकर विभिन्न महापुरुषों को पुष्प अर्पित किये तथा मदवि स्थित राज्य स्तरीय युद्ध स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया एवं परेड कमांडर रविंद्र कुमार के साथ खुली जीप में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया तथा भव्य परेड की सलामी ली। उन्होंने कार्यक्रम में वीर नारियों, शहीदों के परिजनों तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले महानुभावों को सम्मानित किया।
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विश्व पटल पर तेजी से आगे बढ़ रहा है भारत
सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने संविधान सभा के सभी सदस्यों व स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धापूर्वक स्मरण किया। उन्होंने कहा कि आज भारत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विश्व पटल पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। चंद्रयान-3 की ऐतिहासिक सफलता, डिजिटल गवर्नेंस, आत्मनिर्भर भारत और समावेशी विकास इसके प्रमुख उदाहरण हैं। स्वतंत्रता आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों की याद में अंबाला में स्वतंत्रता संग्राम समारोह बनाया गया है। प्रदेश के युवा खेलों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है। सरकार द्वारा गरीब लोगों को मकान उपलब्ध करवाये जा रहे है तथा विभिन्न योजनाओं के तहत 50 व 100 वर्ग गज के प्लॉट भी दिये जा रहे है। मुख्यमंत्री किसान खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना के तहत पांच लाख रुपये तक की राशि प्रदान की जा रही है।
सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए कर रही है कार्य
निर्वाचन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश के युवाओं ने शिक्षा, स्वास्थ्य में महत्वपूर्ण उपब्धियां हासिल की है। मेडल जीतने वाले 231 खिलाडिय़ों को नकद पुरुस्कार व सरकारी नौकरियां दी गई है। भारतीय सेना में हर 10वां जवान हरियाणा प्रदेश से है। सरकार द्वारा युद्ध के दौरान शहीद हुये प्रदेश के सैनिकों, अर्धसैनिक बलों के जवानों तथा अग्नि वीरों की अनुग्रह राशि एक करोड़ की गई है। शहीदों के 418 आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरियां दी गई है। वर्ष 1984 के दंगा पीड़ितों के आश्रितों को सरकारी नौकरी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि शहीदों के परिजनों के कल्याण, किसानों की आय बढ़ाने, गरीबों को आवास, बुजुर्गों-विधवाओं-दिव्यांगों को पेंशन, तथा पारदर्शी शासन के लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाएं परिवार पहचान पत्र, ई-गवर्नेंस और डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही हैं, जिससे आमजन का जीवन सरल और सुरक्षित हुआ है। प्रदेश में 1472 खेल नर्सरियां स्थापित की गई है।
प्राकृतिक खेती का बढ़ाया दायरा
सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रदेश के 20 लाख 70 हजार किसानों को 21 किस्तों में 7234 करोड़ रुपये प्रदान किये गए है। देशी गाय की नस्लों के सुधार के लिए गोकुल ग्राम की स्थापना की गई है। प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए खेती क्षेत्र का दायरा बढ़ाकर एक लाख क्षेत्र किया गया है। दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादन प्रोत्साहन योजना चलाई जा रही है। हरियाणा देश का पहला राज्य है, जहां फलों एवं सब्जियों की पूरी आपूर्ति श्रृंखला तैयार की जा रही है। बागवानी फसलों को जोखिम मुक्त बनाने के लिए बीमा योजना शुरू की गई है तथा किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की गई है।
एक लाख 80 हजार युवाओं को योग्यता के आधार पर दी सरकारी नौकरियां
निर्वाचन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश में नहरों के टेल तक पानी पहुंचाने के प्रयास जारी है। मेरा पानी-मेरी विरासत योजना क्रियान्वित की जा रही है। बरसाती जल संचित करने के लिए 158 रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाये जा रहे है। प्रदेश में 11034 अपशिष्टï तालाबों को पुनर्जीवित किया जा रहा है। नागरिकों को गांवों व शहरों में स्वच्छ व पर्याप्त पेयजल आपूर्ति करने तथा सीवरेज व्यवस्था की भी व्यवस्था की गई है। पराली प्रोत्साहन योजना के तहत 412 करोड़ रुपये से अधिक की राशि फसल अवशेष प्रबंधन के लिए वितरित की गई है। औद्योगिक विकास को गति देने के लिए एक ही छत के नीचे लाभ दिया जा रहा है। प्रदेश में युवाओं में एक लाख 80 हजार युवाओं को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां दी गई है। प्रदेश में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की गई है।
प्रदेश में 8 लाख 63 हजार महिलाओं को मिल रहा लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ
विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि लाडो लक्ष्मी योजना के तहत 8 लाख 63 हजार से अधिक महिलाओं के खातों में अब तक तीन किस्तों में 441 करोड़ रुपये की राशि भेजी गई है। प्रदेश के 994 गांवों में ई-लाइब्रेरी स्थापित की जा रही है। प्रदेश में 993 पार्क कम व्यायामशालाएं व 382 भवनों में इंडौर जिम स्थापित किये जा चुके है। ग्रामीण व शहरी सफाई कर्मियों के मानदेय में वृद्धि की गई है। विकसित भारत गारंटी रोजगार आजीविका मिशन ग्रामीण योजना को नये रूप में क्रियान्वित किया गया है। बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान के सफल क्रियान्वयन से प्रदेश में लिंगानुपात 923 तक पहुंच गया है। प्रदेश में एक लाख 14 हजार से अधिक युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया गया है तथा 2873 रोजगार मेले आयोजित कर एक लाख 15 हजार से अधिक युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार दिलवाया गया है।
भारत को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का दिलवाया संकल्प
कारागार मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा 3244 कॉलोनियों को नियमित किया गया है तथा इनमें एक हजार करोड़ रुपये की राशि से विभिन्न सुविधाएं भी मुहैया करवाई जायेगी। प्रदेश में सडक़ों का सुधार व नई सडक़ों के निर्माण पर जोर दिया जा रहा है। हुडा सिटी सेंटर से साइबर सिटी गुरुग्राम में लगभग 28.50 किलोमीटर लंबे कोरिडोर पर 5453 करोड़ रुपये की राशि से मेट्रो कनेक्टीविटी के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। उन्होंने सभी नागरिकों से संविधान के प्रति निष्ठावान रहते हुए अपने कर्तव्यों के निर्वहन का आह्वान किया तथा वर्ष 2047 तक विकसित भारत-विकसित हरियाणा के निर्माण में सहभागिता निभाने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस हम सभी को एकजुट होकर देश व प्रदेश को स्वच्छ, सशक्त और समृद्ध बनाने की प्रेरणा देता है।
वीर नारियों/ परिजनों को किया गया सम्मानित
डॉ. अरविंद शर्मा ने गणतंत्र दिवस समारोह में वीर नारियों व आपातकाल में जेल में यातनाएं सहने वालों को सम्मानित किया गया। इन वीर नारियों में राजबाला देवी, इंद्रावती, सरोज देवी, राजपति, शांति, मुन्नी देवी, सुलेखा, सोना देवी, बाला देवी, सोनू, ओमपति, छोटो देवी, धनपति, आशा देवी, शांति देवी, सत्यवती देवी, इंद्रावती, भगवानी, सुमन, इश्वंती, अनीता, कविता, बरफो देवी, मिनाक्षी, सुनीता, बबली, सुनीता देवी, कमलेश, सुशीला, शकुंतला, अन्नू दयिा, इंदू शर्मा, शांति, धर्मकौर, बीरमती, सुदेश, रामरती, सावित्री, संतरा, राजपति व धनपति शामिल है। गौरव तोमर व धर्म सिंह को भी सम्मानित किया गया।
इनके अलावा विभिन्न विभागों, शिक्षा, खेल व समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 20 अन्य महानुभावों को भी सम्मानित किया गया। इनमें पीएसआई मनजीत, सुखपुरा पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई सन्नी, सीआईडी उप निरीक्षक पदक कुमार, सेवादार निधि नांदल, सहायक देवेंद्र कुमार, सहकारी चीनी मिल के मुख्य लेखाधिकारी आनंद सिंह, कार्यकारी अभियंता मनजीत दहिया, भैंसरू खुर्द निवासी अंकित, भावना सैनी, डॉ. निर्मल गुगनानी, पितरों की छाव संगठन के कोषाध्यक्ष अशोक पसरीजा, पीजीटी भारती, डीपीई जितेंद्र वर्मा, डॉ. महेश, जिहान सहरावत, धर्मेंद्र गुगनानी, नरेश गुप्ता, बसंत जैन, अनीता बुधवार व गोविंद राम सिंगल शामिल है। महिला क्रिकेटर शैफाली वर्मा को भी सम्मानित किया गया। सहकारिता मंत्री ने शैफाली वर्मा तथा उनके परिजनों से मुलाकात की तथा गणतंत्र दिवस की बधाई दी। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि परेड में शामिल पुलिस कर्मियों को तीन दिन का अवकाश, कार्यक्रम में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों का एक दिन का अवकाश तथा प्रतिभागी विद्यालयों में एक दिन का अवकाश रहेगा।
परेड में शामिल टुकडिय़ों व झांकियों में सर्वश्रेष्ठï तीन-तीन को किया गया सम्मानित
डॉ. अरविंद शर्मा ने परेड में प्रथम तीन स्थानों पर रहने वाली टुकडिय़ों को सम्मानित किया। प्रथम स्थान पर हरियाणा पुलिस पुरुष टुकड़ी, द्वितीय स्थान पर एनसीसी ब्वॉयज तथा तृतीय स्थान पर स्काउट एंड गाइड गल्र्ज की टुकड़ी रही। इसी तरह झांकियों में भाली आनंदपुर स्थित सहकारी चीनी मिल की झांकी प्रथम, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण की झांकी द्वितीय तथा आईटीआई रोहतक की झांकी तृतीय स्थान पर ही। झांकियों में इनके अलावा शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, एमएसएमई, कृषि एवं किसान कल्याण तथा परिवहन विभाग की झांकियां भी शामिल रही।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने मुख्यातिथि को भेंट किया स्मृतिचिन्ह
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कार्यक्रम के मुख्यातिथि सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। आनंदपुर भाली स्थित सहकारी चीनी मिल की प्रबंध निदेशक श्वेता सुहाग ने डॉ. अरविंद शर्मा की धर्मपत्नी डॉ. रीटा शर्मा को शॉल भेंटकर सम्मानित किया। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी संजीव कुमार ने सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा को कार्यक्रम में ध्वज फहराने का स्मृतिचित्र भेंट किया। कार्यक्रम में परेड कमांडर रविंद्र कुमार के नेतृत्व में परेड टुकडिय़ों ने भव्य मार्च पास्ट निकाल। इनमें 8 टुकडिय़ा शामिल रही। लगभग 20 विद्यालयों के 1500 विद्यार्थियों ने सामूहिक शारीरिक अभ्यास का भव्य प्रदर्शन किया।
आयुष विभाग द्वारा सूर्य नमस्कार की भव्य प्रस्तुति दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गुरुकुल लाढौत के मलखंब व योगासन, मॉडल स्कूल का समूह नृत्य, जेड ग्लोबल स्कूल का समूह नृत्य, स्वामी नित्यानंद पब्लिक स्कूल का गिद्दा, पठानिया पब्लिक स्कूल का नृत्य व पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मॉडल टाउन का हरियाणवीं नृत्य की प्रस्तुतियां शामिल रही। मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाली सभी टीमों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।

