Sunday, November 16, 2025
HomeहरियाणारोहतकRohtak News : स्वच्छता व सौंदर्यीकरण को लेकर रोहतक के हर वार्ड...

Rohtak News : स्वच्छता व सौंदर्यीकरण को लेकर रोहतक के हर वार्ड में आयोजित होगी जागरूकता गतिविधियां 

Rohtak News : उपायुक्त सचिन गुप्ता ने स्वच्छता को लेकर नगर के सभी वार्डों में जागरूकता गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। उपायुक्त लघु सचिवालय के सभागार में मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान तथा नगर सौंदर्यीकरण कार्य योजना को लेकर अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने निर्देश देते हुए कहा कि 15 से 25 नवंबर तक नगर के सभी वार्डों में स्वच्छता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएगी। इस संबंध में कॉलेज प्राचार्यों को दिशा निर्देश जारी किए गए की वे नगर के सभी 22 वार्डों के लिए सांस्कृतिक टीमें तैयार करें। शेड्यूल के अनुसार कॉलेज विद्यार्थियों की टीमें अपने-अपने वार्डों में जाएगी और विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित करके लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगे।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा कि नगर के सौंदर्यीकरण को लेकर पहले ही एचसीएस अधिकारियों की वार्ड स्तर पर जिम्मेदारियां निर्धारित की गई है। उन्होंने सभी एचसीएस अधिकारियों को निर्देश दिए की वे अपने-अपने क्षेत्र का दौरा करके स्वच्छता व सौंदर्यकरण को लेकर निरीक्षण करें और अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
उन्होंने निर्देश दिए कि मुख्यमार्गों का प्राथमिकता के आधार पर निरीक्षण किया जाए और इन मार्गों पर कोई भी गार्बेज वनरेबल पॉइंट (जीवीपी) ना हो। उन्होंने निर्देश दिए कि यह भी चेक किया जाए की घर-घर से कचरा उठाने वाली गाड़ियां सभी क्षेत्रों में पहुंच रही है या नहीं। इसके साथ ही नगर में कचरा डालने के पॉइंट्स पर भी काम करने के निर्देश दिए गए।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा कि ऐसे सभी लोगों के चालान किये जाए जो शहर में गंदगी फैलाने का काम कर रही है। बैठक में उपायुक्त ने सेंट्रल वर्ज, स्ट्रीट लाइट, बागवानी, वॉल पेंटिंग व बरसाती पानी की निकासी के बारे में दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।
RELATED NEWS

Most Popular