रोहतक : केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल बुधवार को अपने पैतृक गांव बनियानी पहुंचे। गांव में केंद्रीय मंत्री ने अपने पुराने साथियों व ग्रामीणों का कुशलक्षेम जाना।
उन्होंने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और विकास कार्यों व सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी नीतियों के बारे में फीडबैक भी लिया। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने अपने पैतृक घर का भी दौरा किया।
उल्लेखनीय है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए उन्होंने अपना पैतृक घर गांव-समाज के नाम कर दिया था। लगभग 200 गज के इस मकान में लाइब्रेरी बनाने का कार्य किया जा रहा है। यह मकान उनके लिए माता-पिता की निशानी के रूप में है। अपने पैतृक मकान को दान करने के दौरान उन्होंने कहा था कि अब यह मकान लाइब्रेरी के रूप में गांव के बच्चों को काम आएगा ताकि वे यहां पर पढ़ लिखकर अपना उज्जवल भविष्य बना सके। उन्होंने कहा कि वे जब-जब गांव में आते हैं तो उनकी बचपन की यादें भी ताजा हो जाती है।
उन्होंने कहा कि यह गांव उनके लिए बहुत ही दर्शनीय है, क्योंकि उनका बचपन यहां बीता है और पढ़ाई यहां हुई है। माता-पिता की निशानी उनका पैतृक घर भी गांव में है। गांव में घर का दौरा करके उन्हें परम सुख की अनुभूति होती है।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता गुलशन भाटिया, मुख्यमंत्री के ओएसडी गजेंद्र फोगाट, बनियानी गांव के सरपंच रामजीवन, नवीन, अजय बामल आदि मौजूद रहे।