Sunday, November 3, 2024
HomeहरियाणारोहतकRohtak News: सुखपुरा चौक के पास हुई गाड़ी लूट की वारदात में...

Rohtak News: सुखपुरा चौक के पास हुई गाड़ी लूट की वारदात में शामिल तीन आरोपी गाड़ी सहित गिरफ्तार

Rohtak News :रोहतक पुलिस की टीम ने सुखपुरा चौक के पास हुई गाडी लूट की वारदात को में शामिल रहे तीन आरोपियो को गाड़ी सहित गिरफ़्तार किया है। जिसके बाद आरोपियों को अदालत के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

पुरानी सब्ज़ी मंडी निरीक्षक रविन्द्र कुमार ने बताया कि फतेहपुरी कॉलोनी निवासी मुकेश की शिकायत के आधार पर पुरानी सब्ज़ी मंडी थाने में शिकायत दर्ज की। मुकेश गोहाना अड्डा रोहतक निवासी के पास ड्राइवरी का काम करता है। 10 अक्टूबर को मुकेश गाडी से दिल्ली एयरपोर्ट पर छोडने के लिये गया हुआ था। 11 अक्टूबर को रात करीब 2 बजे नज़दीक मंगलपुरी डैरा सुखपुरा चौक गली में पहुँचा तो पीछे से तीन युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए ।

तीनो युवको ने मुकेश की गाड़ी से आगे मोटरसाइकिल अडा दी। युवको ने ज़बरदस्ती मुकेश को गाडी से नीचे उतार दिया। एक युवक ने मुकेश से चाकु की नौक पर गाडी की चाबी छीन ली। युवक मुकेश की गाडी व मोबाइल फोन लेकर मौके से फरार हो गये।

जिसके बाद पुलिस ने मामले की जाँच करते हुए 11 अक्टूबर को आरोपी प्रविन्दर उर्फ़ बिन्दी पुत्र नरेन्द्र निवासी गिरावट, पंकज उर्फ़ पंक्कु पुत्र विनोद निवासी नेहरू कॉलोनी व कुलदीप उर्फ़ छोटा पुत्र चिरजीवलाल निवासी तोशाम को छीनी हुई गाडी सहित गिरफ़्तार किया ।पुलिस ने आरोपियो से वारदात में प्रयुक्त चाकू व छीना हुआ मोबाइल फोन बरामद किया । आरोपियो की शिनाख्त परेड के लिये अदालत मे अनुरोध कर आरोपियो की शिनाख्त परेड कराई गई। शिकायतकर्ता द्वारा आरोपियो की पहचान की गई। आरोपियो को अदालत से एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमाण्ड अवधि समाप्त होने पर आरोपियों को अदालत के आदेश पर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular