रोहतक : अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने राष्ट्रीय तंबाकू निषेध कार्यक्रम के तहत सार्वजनिक स्थलों पर तंबाकू के सेवन की रोकथाम के संदर्भ में संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे भी सार्वजनिक स्थलों पर तंबाकू का सेवन करने वालों के चालान करें। उन्होंने कहा कि अभी तक स्वास्थ्य विभाग के साथ पुलिस व रोडवेज विभाग का इस कार्यक्रम में योगदान है।
नरेन्द्र कुमार ने सभी विभागों का आह्वान करते हुए कहा कि स्कूलों के आसपास रेड की जाए ताकि स्कूल भवनों के नजदीक तंबाकू की बिक्री पर पूर्ण रूप से रोक लगाई जा सके। उन्होंने इस संदर्भ में पुलिस, स्वास्थ्य तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आपसी समन्वय करके सुनिश्चित करें कि किसी भी तंबाकू पदार्थ की बिक्री स्कूलों के आसपास न हो पाए।
डीएसपी रवि खुंडिया ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से राष्ट्रीय तंबाकू निषेध कार्यक्रम में अच्छा कार्य करने वालों को सम्मानित करवाने के लिए कहा। इस अवसर पर संबंधित विभागों के उच्चाधिकारी मौजूद रहे।