Rohtak News : नववर्ष 2025 के आगमन पर शहर में चारों तरफ खुशी का माहौल है। शहरवासियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रोहतक पुलिस नें शहर की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए है। कानून व शांति व्यवस्था को कायम रखने के पुख्ता बंदोबस्त किए गए है। दुश्चरित्र, असामाजिक व शरारती तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंगबाजी करने वाले, नियमों के विरुद्ध डी.जे./लाउडस्पीकर व आतिशबाजी/पटाखे चलाने वाले व्यक्तियो के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक रोहतक नरेन्द्र बिजारणिया के मार्गदर्शन में नववर्ष 2025 के कार्यक्रमों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के विशेष प्रबन्ध किए गए है। रोहतक पुलिस द्वारा शहर के प्रमुख स्थानों जैसे नया बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, रेलवे रोड, किला रोड, शोरी मार्केट, चमेली मार्केट, गांधी कैम्प मार्केट, डी-पार्क, शीला बाईपास, गोहाना अड्डा, शहर में स्थित शॉपिग काम्पलेक्सों आदि पर गस्त व चैकिंग की जा रही है। भीड़-भाड़ इलाकों व बाजारों में पैदल गस्त भी प्रभावी रुप से रहेगी।
सभी राजपत्रित अधिकारियों व प्रबंधक अफसरों को सुरक्षा से सम्बंधित विशेष दिशा-निर्देश दिए गए है। सभी अधिकारी अपने-अपने इलाके में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए निरन्तर प्रभावी गस्त करेंगे। सभी होटलों, रेस्टोरेन्टों, गेस्ट हाउसों, धर्मशालाओं व अन्य ठहरनें के स्थानो का विशेष चैकिंग अभियान पुलिस द्वारा शुरु किया गया है।
शहर के प्रमुख स्थानों पर विशेषतौर से करीब 20 स्थानों पर नाकाबन्दी की जाएगी। नाकों पर वाहनों की गहनता से चेकिंग की जाएगी। शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। शराब पीकर वाहन चलाने वालों के लिए विशेष स्थान चिन्हित कर नाकाबंदी की गई है। वाहन चालकों का अल्कोहल सेंसर से जांच कर शराब पीकर ड्राइविंग करने वाले के चालान किए जाएंगे। सार्वजनिक स्थान पर हुडदंग/हंगामा करने वाले से भी सख्ती से निपटा जाएगा।
जिले की सभी राइडर व पी.सी.आर. गश्त में रहेंगी। सीआईए की अलग-2 टीम शरारती तत्वों पर नजर रखे हुए है। इसके अलावा दुर्गा शक्ति की टीम निरंतर गश्त मे रहेगी। पुलिस लाइन में रिजर्व पुलिस बल तैनात किया गया है जो किसी भी विकट परिस्थिति से निपटने के लिए 24 घण्टे तैयार रहेगा।