Tuesday, September 30, 2025
Homeहरियाणारोहतकनिजी प्ले स्कूलों पर सख्ती, बिना पंजीकरण के संचालित किए जाने वाले...

निजी प्ले स्कूलों पर सख्ती, बिना पंजीकरण के संचालित किए जाने वाले सील होंगे

रोहतक : हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम डॉ. मांगे राम व मीना कुमारी ने जिला विकास भवन में स्थित जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में बैठक में निजी प्ले स्कूलों के पंजीकरण की समीक्षा की तथा आयोग को 10 दिन में बिना पंजीकरण संचालित किए जा रहे निजी प्ले स्कूलों की सूची उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्यों ने जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी व जिला की सभी महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारियों के साथ निजी प्ले स्कूलों के पंजीकरण की समीक्षा की।
मीना कुमारी ने उप-जिला शिक्षा अधिकारी व जिला के प्रत्येक खंड की महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निजी प्ले स्कूल के निरीक्षण बारे हिदायतें दी। उन्होंने कहा कि जिला में संचालित किए जा रहे सभी निजी प्ले स्कूलों का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की जाए कि जिला में बिना पंजीकरण के कितने निजी प्ले स्कूल संचालित किए जा रहे है। आयोग को 10 दिन में जिला में संचालित किए जा रहे कुल निजी प्ले स्कूलों व बिना पंजीकरण संचालित हो रहे निजी प्ले स्कूलों की रिपोर्ट उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने का कि बिना पंजीकरण संचालित किए जा रहे निजी प्ले स्कूलों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए तथा आदेशों की अवहेलना करने पर ऐसे प्ले स्कूलों को सील भी किया जाए।
हरियाणा राज्य बाल संरक्षण आयोग की टीम ने संबंधित अधिकारियों को सभी निजी प्ले स्कूलों का सर्वेक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। बिना पंजीकरण के चल रहे ऐस प्ले स्कूलों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी तथा संचालकों को 15 दिनों के भीतर सरल हरियाणा पोर्टल पर आवेदन करने के लिए कहा गया है। आयोग द्वारा स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा और अधिकारों की रक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है।
निजी प्ले स्कूल संचालक 15 दिनों के भीतर पंजीकरण के लिए सरल हरियाणा पोर्टल https://saralharyana.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सदस्यों ने बताया कि सभी प्राइवेट प्ले स्कूल संचालक जल्द पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें, बिना पंजीकरण के चल रहे प्ले स्कूलों को नियमानुसार बंद करवा दिया जाएगा और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
RELATED NEWS

Most Popular