रोहतक में एसपीओ ने जहर खाकर सुसाइड करने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी । पुलिस मामले की हर हर एंगल से जांच में जुटी हुई। माैत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा।
मिली जानकारी के अनुसार, भूप सिंह हरियाणा पुलिस में एसपीओ (स्पेशल पुलिस ऑफिसर) के पद पर नौकरी करता है। वह रोहतक के जींद बाईपास स्थित अनंतपुरम सोसायटी में किराए के मकान में परिवार के रहता था। बताया जाता है कि उसने अपने साले व एक दुकानदार को करीब 18 लाख रुपए दे रखे थे। पैसे वापस नहीं मिलने पर वह तंग करने लगा और जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसके बाद भूप सिंह उसकी तबियत बिगड़ गई। उसे उपचार के लिए रोहतक पीजीआई में लाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं मृतक के भाई गांव भैणी सुरजन निवासी बंसी ने सिटी थाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने मृतक के साले सहित दोनों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।