Thursday, September 18, 2025
HomeहरियाणारोहतकRohtak News : समाधान शिविर अब सुबह 10 बजे से 12 बजे...

Rohtak News : समाधान शिविर अब सुबह 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित होगा 

Rohtak News : उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जिला मुख्यालय पर समाधान शिविर आयोजित कर लोगों की शिकायतों का यथाशीघ्र निपटारा किया जा रहा है।

वीरवार को आयोजित समाधान शिविर में 9 शिकायतें प्राप्त हुई, जिन्हें संबंधित अधिकारियों को मौके पर निपटारे के लिए सौंपा गया। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार अब 29 नवंबर (शुक्रवार) से समाधान शिविर सुबह 10 बजे से 12 बजे तक प्रत्येक कार्य दिवस में आयोजित किए जाएंगे।

धीरेंद्र खड़गटा स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में समाधान शिविर में आमजन की शिकायतें सुन रहे थे। उन्होंने कहा कि शहरी स्थानीय निकाय द्वारा भी नगर निगम कार्यालय रोहतक व जिला की नगर पालिका कार्यालयों में समाधान शिविर आयोजित किए जा जा रहे हैं। नागरिक शहरी स्थानीय निकाय से संबंधित समस्याओं को इन समाधान शिविरों में रखकर अपनी समस्या का निपटारा करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा सभी विभागों को निर्देश जारी किए गए हैं कि वे हर कार्य दिवस आयोजित होने वाले समाधान शिविर में उपस्थित रहकर लोगों की शिकायतों का मौके पर निपटारा करें।

ये भी पढ़ें : Nayab Singh Saini ने अग्रोहा में खेल परिसर और कन्या छात्रावास का किया उद्घाटन, CM बोले- महान विरासत को राखीगढ़ी की तर्ज पर करेंगे संरक्षित

इन समाधान शिविरों में संबंधित विभागों के अधिकारी मौके पर ही शिकायतों के निपटारे की कार्रवाई शुरू कर देते हैं तथा यथाशीघ्र शिकायत का निपटारा कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा लोगों की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जा रहा है।

उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि परिवार पहचान पत्र में त्रुटियों से संबंधित शिकायतों का मौके पर ही निपटान किया जाता है। प्रोपर्टी आईडी से संबंधित शिकायतों को नगर निगम द्वारा निपटाया जा रहा है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन से संबंधित शिकायतों का निपटारा समाज कल्याण विभाग द्वारा किया जा रहा है। अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी समाधान शिविर में उपस्थित रहकर विभाग से संबंधित शिकायतों का निपटारा कर रहे हैं।

इस अवसर पर सहायक आयुक्त अंडर ट्रेनिंग अभिनव सिवाच, उपमंडलाधीश आशीष कुमार, नगराधीश अंकित कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल, जिला राजस्व अधिकारी कनब सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

रोहतक की खबरों से अपडेट रहने के लिए गरिमा टाइम्स से जुड़े रहें।

RELATED NEWS

Most Popular