Monday, November 18, 2024
HomeहरियाणारोहतकRohtak News : रूरल एंगेजमेंट प्रोग्राम के तहत गांवों में अध्ययन करेंगे...

Rohtak News : रूरल एंगेजमेंट प्रोग्राम के तहत गांवों में अध्ययन करेंगे आईआईएम रोहतक के विद्यार्थी 

Rohtak News : उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि देश व प्रदेश की अधिकांश आबादी गांव में रहती हैं। ऐसे में ग्रामीण आंचल से जुड़ी योजनाओं और समस्याओं के साथ-साथ उनके समाधान को जानना जरूरी है। एक विद्यार्थी के रूप में इनके अध्ययन का और महत्व और भी बढ़ जाता हैं।

उपायुक्त खड़गटा सोमवार को रूरल एंगेजमेंट प्रोग्राम के तहत जिला के विभिन्न गांव व सरकारी संस्थाओं का दौरा करने वाले आईआईएम रोहतक के विद्यार्थियों के दल को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों से उनके विचार भी जाने। विद्यार्थियों के सवालों पर बोलते हुए उपायुक्त ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण आंचल के लोगों के जीवन उत्थान के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। गांव में विशेषकर विकास एवं पंचायत विभाग, जिला परिषद, मनरेगा योजना आदि के तहत विकास कार्य करवाएं जाते हैं। इसी तरह से महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं के साथ छोटे बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया जाता है। छोटे बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा उपलब्ध करवाई जाती हैं। महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए प्रेरित किया जाता हैं, जिसके लिए स्वयं सहायता समूह बनवाएं जाते हैं।

विद्यार्थियों द्वारा ड्रग्स एडिक्शन और महिला सशक्तिकरण पर पूछे गए सवाल पर बोलते हुए उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान समय में ये दोनों विषय कानूनी रूप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दें भी हैं। उन्होंने कहा कि अधिकांश तौर पर युवा अवस्था में ड्रग्स का प्रयोग शुरू कर दिया जाता है, जो बाद में एक आदत बन जाती हैं और जिसको छोड़ना बहुत मुश्किल हो जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा ड्रग्स या अन्य किसी भी प्रकार के नशे को छुड़वाने के लिए नशा मुक्ति केंद्र व परामर्श केंद्र खोले गए हैं। समय-समय पर कॉलेज व विश्वविद्यालयों व स्कूल आदि में नशा मुक्ति पर सेमिनारों का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि कानून के साथ-साथ युवाओं को घर परिवार व समाज से ये संस्कार और शिक्षा मिलनी जरूरी है कि नशे का रास्ता जिंदगी को बर्बाद करने वाला होता है। नशा मुक्ति अभियान में सरकार और प्रशासन के साथ-साथ सामाजिक संस्थाओं की भी बड़ी भागीदारी जरूरी हैं।

भ्रमण दल में शामिल विद्यार्थियों के साथ बातचीत करते हुए उपायुक्त ने कहा कि महिला सशक्तिकरण बहुत जरूरी है। दक्षिण भारत में शिक्षा का प्रचार-प्रसार बहुत पहले व अधिक होने के कारण वहां पर महिला सशक्तिकरण की तरफ विशेष ध्यान दिया गया और बाद में धीरे-धीरे इस अभियान ने राष्ट्रव्यापी रूप लिया। आज देश व प्रदेश ही नहीं पूरे विश्व में महिला सशक्तिकरण पर जोर है। महिलाओं का उत्पीड़न व शोषण पर पूर्ण रूप से रोकथाम के लिए सरकार पूरा जोर दे रही है। इसके लिए स्पेशल महिला थाने स्थापित किए जा रहे हैं और वन स्टॉप सेंटर खोले गए हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं को समाज में पुरुष की तरह ही बराबर सम्मान मिलना जरूरी है। काफी हद तक समाज में इस दिशा में सकारात्मक बदलाव भी आया है।

ग्रामीण आंचल की योजनाओं व समस्याओं को बारीकी से जानेगा आईआईएम का विद्यार्थी दल

आईआईएम रोहतक का 15 सदस्यीय विद्यार्थी दल 18 से 22 नवंबर तक जिला के विभिन्न गांवों का दौरा करेगा। इस दौरान विद्यार्थी ग्रामीण विकास के साथ-साथ स्वास्थ्य, खेल, शिक्षा, कृषि आदि विषयों पर गहनता से अध्ययन करेंगे। विद्यार्थी गांव से संबंधित समस्याओं और उनके निदान आदि के बारे में ग्रामीण से राय भी लेंगे। वहीं दूसरी ओर उपायुक्त ने विद्यार्थियों के इस अध्ययन भ्रमण कार्यक्रम को लेकर पंचायत विभाग, पुलिस, नगर निगम, परिवहन विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, चिकित्सा विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, कृषि विभाग, पर्यटन, रेडक्रॉस सोसायटी आदि संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। वीसी रूम में डीडीपीओ राजपाल चहल भी मौजूद रहें।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular