Rohtak News : जींद जिला के गांव हथवाला से रोहतक पढ़ने आने वाली छात्राओं की बसों से संबंधित समस्या जल्द दूर होगी। डीसी धीरेंद्र खडग़टा के निर्देश पर रोडवेज प्रशासन ने समस्या को दूर करने की कवायद शुरू कर दी है। जीएम रोडवेज भारत भूषण गोगिया ने जींद डिपो रोडवेज महाप्रबंधक को पत्र लिखा है और बसों के संचालन का अनुरोध किया है।
उल्लेखनीय है कि जींद जिला के गांव हाथवाला से अनेक छात्राएं रोहतक पढऩे के लिए आती हैं। छात्राओं के अनुसार हथवाला गांव से कॉलेज के समय बसों का रोहतक के लिए संचालन नहीं हो रहा है। यह मामला डीसी धीरेंद्र खडग़टा के संज्ञान में आया। इस मामले को डीसी ने गंभीरता से लिया और तुरंत प्रभाव से रोहतक जीएम को छात्राओं की समस्या दूर करने के निर्देश दिए।
रोहतक जीएम रोडवेज भारत भूषण गोगिया ने बताया कि मुख्यालय के निर्देशानुसार एक जिला से डिपो की बस दूसरे जिला के गांव में रात्रि ठहराव नहीं कर सकती, ऐसे में जींद जिला के गांव के लिए जींद डिपो से ही बसों का संचालन होना है। उन्होंने बताया कि छात्राओं की समस्या को देखते हुए जींद रोडवेज महाप्रबंधक को पत्र लिखा गया है और बसों के संचालन का अनुरोध किया गया है। उन्होंने बताया कि जींद डिपो महाप्रबंधक ने जल्द ही जींद से गांव हथवाला होते हुए रोहतक के लिए बसों का संचालन शुरू करने की बात कही है। उन्होंने बताया कि जल्द ही बसों का संचालन शुरु होते ही छात्राओं की समस्या दूर हो जाएगी। वहीं दूसरी ओर उन्होंने बताया कि रोहतक जिला में विशेष कर महम क्षेत्र से रोहतक आने वाली छात्राओं के समक्ष बसों से संबंधित कोई समस्या नहीं है। रोहतक जिला में महम क्षेत्र में कॉलेज के समय बसों का संचालन सही समय पर हो रहा है।
छात्राओं की समस्या दूर करने के लिए जीएम रोडवेज को दिए गए हैं निर्देश : डीसी
जींद जिला के हथवाला गांव से रोहतक पढ़ने आने वाली छात्राओं के समक्ष बसों की समस्या होने का मामला संज्ञान में आया है और छात्राओं की इस समस्या को दूर करने के लिए रोहतक जीएम रोडवेज को निर्देश दिए गए हैं और यहां के जीएम ने जींद के रोडवेज डिपो महाप्रबंधक को पत्र लिखकर बसों का संचालन शुरू करने का अनुरोध भी किया है। छात्राओं की समस्या जल्द दूर होगी।