Monday, May 5, 2025
HomeहरियाणारोहतकRohtak News: निजी स्कूलों को छात्रों का विवरण 15 मई तक लिंक...

Rohtak News: निजी स्कूलों को छात्रों का विवरण 15 मई तक लिंक पर करना होगा अपलोड 

Rohtak News: उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि मुख्यमंत्री हरियाणा समान शिक्षा राहत, सहायता एवं अनुदान चिराग स्कीम के तहत शैक्षणिक वर्ष 2025-26 में कक्षा पांचवीं से बारहवीं में मान्यता प्राप्त 689 निजी विद्यालयों में गरीब परिवारों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान की जानी है।

उपायुक्त ने बताया कि मौलिक शिक्षा निदेशालय द्वारा निजी विद्यालयों द्वारा दर्शायी गई सीटों पर दाखिला छात्रों का विवरण विभागीय वेबसाइट पर अपलोड करवाने के लिए लिंक को 15 मई 2025 तक लाइव कर दिया गया है।

उक्त लिंक तथा एमआईएस पर छात्रों का विवरण 15 मई तक अपडेट करवाने बारे संबंधित विद्यालयों को निर्देश दिए गए हैं। इस बारे में प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों एवं जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर अवगत करा दिया गया है।

उन्होंने कहा कि अधिकारी विद्यालयों से डाटा अपडेशन की दैनिक रिपोर्ट प्राप्त कर शिक्षा निदेशालय को अवगत करवाना सुनिश्चित करें, ताकि डाटा अपडेशन अनुसार दाखिल छात्रों की फीस प्रतिपूर्ति राशि का क्लेम विद्यालयों को जारी किया जा सके।

चिराग योजना के तहत कक्षा पांचवीं से बारहवीं में सहमति प्राप्त मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों द्वारा 15 मार्च 2025 से 31 मार्च 2025 तक छात्रों के आवेदन प्राप्त करने हेतु तथा 1 अप्रैल 2025 से 30 अप्रैल 2025 तक दाखिले की प्रक्रिया संपन्न की जानी थी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular