रोहतक : उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव 2025 को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग हरियाणा द्वारा अधिसूचना जारी की जा चुकी है।
उन्होंने कहा कि प्रस्तावित उपचुनाव को लेकर मतदाता सूचियों को तैयार किया जाएगा। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) धीरेंद्र खड़गटा ने हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन नियम 1994 के नियम 2 (ड) के अंतर्गत मतदाता सूचियों को तैयार करवाने के लिए खंडवार जिला निर्वाचक अधिकारी की नियुक्ति की गई है।
- जारी किए गए आदेशों के अनुसार रोहतक खंड के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को जिला निर्वाचक अधिकारी तथा खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, रोहतक को उप जिला निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है।
- इसी प्रकार से महम खंड के लिए उपमंडल अधिकारी (नागरिक) महम को जिला निर्वाचक अधिकारी तथा खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, महम को उप जिला निर्वाचक अधिकारी नियुक्त किया गया है।
- आदेशों के अनुसार, सांपला खंड के लिए उपमंडल अधिकारी (नागरिक) सांपला को जिला निर्वाचक अधिकारी तथा खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी सांपला को उप जिला निर्वाचक अधिकारी नियुक्त किया गया है।
- इसी प्रकार से कलानौर खंड के लिए उपमंडल अधिकारी नागरिक रोहतक को जिला निर्वाचक अधिकारी तथा खंड विकास एवं पंचायती अधिकारी कलानौर को उप जिला निर्वाचक अधिकारी नियुक्त किया गया है।
- लाखनमाजरा खंड के लिए जिला राजस्व अधिकारी रोहतक को जिला निर्वाचक का अधिकारी तथा खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी लाखनमाजरा को उप जिला निर्वाचक अधिकारी नियुक्त किया गया है।
वार्ड वाइज वोटर लिस्ट का होगा प्रकाशन
उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि हरियाणा में विभिन्न ग्राम पंचायत समितियां व जिला परिषद के चुनाव के संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग हरियाणा द्वारा चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। कार्यक्रम के अनुसार 11 अप्रैल 2025 तक वार्ड वाइज ड्राफ्ट वोटर लिस्ट का प्रकाशन और वोटर लिस्ट का फाइनल पब्लिकेशन 13 मई 2025 को होगा। जिला रोहतक में दो सरपंच जो की सांपला ब्लॉक में अटायल व कलानौर ब्लॉक में बनियानी में सरपंच पद का चुनाव होगा तथा लाखनमाजरा रोहतक, सांपला कलानौर महम में विभिन्न पंच पदों के लिए चुनाव होगा।