Sunday, March 23, 2025
HomeहरियाणारोहतकRohtak News : पुलिस की नाकाबंदी में गाड़ी सवार युवक अवैध हथियार...

Rohtak News : पुलिस की नाकाबंदी में गाड़ी सवार युवक अवैध हथियार सहित काबू, आरोपी को रिमांड पर लिया

Rohtak News : रोहतक पुलिस द्वारा अलग-अलग स्थानों पर नाकाबंदी करके निरंतर वाहनों की चेकिंग की जाती है। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को अवैध हथियार बरामद करने में सफलता मिली है। पुलिस चौकी घिलौड़ की टीम ने नाकाबंदी के दौरान सूचना गाड़ी सवार युवक को अवैध हथियार सहित काबू किया गया है। युवक से एक देसी पिस्तौल व 4 रौंद बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है।

प्रभारी थाना सदर रिषभ सोढी ने बताया कि प्रभारी पुलिस चौकी घिलौड़ उप.नि. सुभाष के निर्देशों अनुसार स.उप.नि. सुल्तान के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा कान्ही जसिया चौक एनएच-709 पर नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान काले रंग की गाडी में सवार युवक को शक के आधार पर रुकवाकर गाड़ी व चालक की तलाशी ली गई। चालक की पहचान शिवम् पुत्र राजपाल निवासी रबडा ज़िला सोनीपत के रुप में हुई। तलाशी लेने पर युवक के पास से एक पिस्तौल व 4 रौंद बरामद हुआ है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular