Wednesday, April 16, 2025
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में महिला से मिलने गए युवक को लोगों ने बेरहमी से...

रोहतक में महिला से मिलने गए युवक को लोगों ने बेरहमी से पीटा, इंस्टाग्राम पर मित्र बनी थी

रोहतक जिले में लाखनमाजरा में एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए पहुंचा था। इसी दौरान लोगों ने उसको दबोच लिया और बेरहमी से पीटा और फरार हो गए। पीड़ित को इलाज के पीजीआई में भर्ती कराया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हई है। महिला इंस्टाग्राम पर मित्र बनी थी।

जुलाना के शादीपुर गांव के निवासी युवक ने पुलिस को इस बारे में दी शिकायत दी है। उसने शिकायत में बताया, कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर एक महिला की उसके पास फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी, इसके बाद दोनों में बातचीत शुरू हो गई। इसके बाद, महिला ने उसे जरूरी काम के बहाने लाखनमाजरा में मिलने के लिए बुलाया। वह अपने भांजे के साथ बाइक से उसके बताए पते पर लाखनमाजरा पहुंचा तो वहां पहले से खड़े 8-10 लड़कों ने उस पर हमला बोल दिया। उनके हाथों में डंडे, तलवार और गंडासे थे। उन्होंने उसे बुरी तरह पीटा। हमलावर उसे मरा हुआ समझकर अपनी बाइकों पर सवार होकर भाग गए। राहगीरों ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रेफर कर दिया गया। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular