Wednesday, December 18, 2024
HomeहरियाणाRohtak News : जेल लोक अदालत में 5 बंदियों को रिहा करने...

Rohtak News : जेल लोक अदालत में 5 बंदियों को रिहा करने का आदेश

Rohtak News : जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरजा कुलवंत कलसन के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान ने जिला जेल परिसर में एक जेल लोक अदालत का आयोजन किया।

डॉ. तरन्नुम खान ने बताया कि इस महीने की दूसरी जेल लोक अदालत थी। इन दोनों लोक अदालतों में 4 मुकदमों की सुनवाई की गई तथा 5 बंदियों को रिहा किया गया। इसी के साथ सचिव ने जिला जेल में उपस्थित बंदियो तथा कैदियों को नशा न करने के लिए शपथ दिलाई और उनसे यह वादा लिया कि वह भविष्य में नशा न करेंगे तथा अपने जीवन को सुचारू रूप से चलाएंगे। इसके साथ-साथ सीजेएम के नेतृत्व में बाबा मस्तनाथ स्कूल कॉलेज आफ लॉ के विद्यार्थियों ने नशा मुक्ति के बारे में एक नाटक प्रस्तुत किया तथा जिला जेल में बंदी व कैदियों को प्रेरित किया कि वह भविष्य में नशा ना करें।

ये भी पढ़ें-  नाबालिग लड़की से गलत काम करने के दोषी को कोर्ट से सुनाई 10 साल की सजा, पढ़ें-पूरा मामला…

सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार जिला जेल में उपस्थित बुजुर्ग कैदियों और ला इलाज बीमारी से ग्रस्त कैदियों व बंदियों से मुलाकात की उनकी सेहत के बारे में जानकारी ली और उनकी सेहत के लिए किए जाने वाले हर संभव प्रयास के लिए कदम उठाए जाएंगे। इस मौके पर जिला जेल अधीक्षक, उप अधीक्षक व अन्य स्टाफ मेंबर भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- राेहतक नगर निगम चुनाव : मतदाता सूची में संशोधन के लिए अधिसूचना जारी, 15 जनवरी तक होगा अंतिम प्रकाशन

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular