Saturday, May 24, 2025
HomeहरियाणारोहतकRohtak News: जिंदराण गांव में रात्रि ठहराव कार्यक्रम में अधिकारियों ने सुनीं...

Rohtak News: जिंदराण गांव में रात्रि ठहराव कार्यक्रम में अधिकारियों ने सुनीं ग्रामीणों की शिकायतें

Rohtak News : उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने जिंदराण गांव की ग्राम पंचायत को एक हजार लिंगानुपात दर्ज होने पर बधाई देते हुए कहा कि ग्रामीण बेटा व बेटी को एक समान समझे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा ग्रामवासियों की सभी समस्याओं का उचित समाधान करवाया जाएगा तथा ग्राम पंचायत की विकास कार्यों से संबंधित सभी मांगों को यथासंभव पूरा करवाने के प्रयास किए जाएंगे।
धर्मेंद्र सिंह जिला के रोहतक खंड के गांव जिंदराण स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय परिसर में हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत आयोजित रात्रि ठहराव कार्यक्रम में ग्रामीणों की शिकायतें सुनने के उपरांत उपस्थितगण को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार ग्रामीणों की शिकायतों को उनके घर द्वार पर निपटाने के लिए रात्रि ठहराव कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इससे पूर्व उपायुक्त ने विद्यालय परिसर में स्थित शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी, पौधारोपण किया तथा विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया तथा ग्रामीणों को उपलब्ध करवाई गई सेवाओं की जानकारी ली। उन्होंने जिला रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से आयोजित किए गए नेत्र जांच शिविर में लाभार्थियों को चश्मे भी वितरित किए। उन्होंने गांव का लिंगानुपात एक हजार होने पर ग्राम पंचायत व सरपंच को बधाई दी।

विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने योजनाओं की दी जानकारी

रात्रि ठहराव कार्यक्रम के दौरान उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता गगन पांडे ने सरचार्ज माफी योजना का लाभ उठाने के लिए ग्रामीणों का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आगामी बुधवार को निगम द्वारा शिविर लगाकर लोगों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने पीएम सूर्य घर मुफ्त योजना का भी लाभ उठाने को कहा। जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक वरिंद्र सिंह ने विभाग की ओर से वितरित किए जा रहे राशन के बारे में जानकारी दी। महिला एवं बाल विकास विभाग तथा पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने भी विभाग की कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव श्याम सुंदर ने बुजुर्गों व दिव्यांगों के लिए दी जा रही सेवाओं की जानकारी दी।

ग्राम पंचायत व शिक्षा विभाग द्वारा उपायुक्त का किया गया स्वागत

ग्राम पंचायत की सरपंच प्रमिला ने उपायुक्त व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों का स्वागत करते हुए विकास कार्यों से संबंधित मांगों की जानकारी दी। ग्राम पंचायत की ओर से सरपंच प्रतिनिधि अशोक हुड्डा ने उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रदीप कौशिक व डीएसपी गुलाब सिंह को मान-सम्मान का प्रतीक पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। शिक्षा विभाग की ओर से जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दिलजीत सिंह, जिला परियोजना समन्वयक बिजेंद्र हुड्डा व खंड शिक्षा अधिकारी सुंदर लाल ने उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह तथा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रदीप कौशिक को शॉल भेंट किया।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रदीप कौशिक, डीएसपी गुलाब सिंह, सिविल सर्जन डॉ. रमेश चंद्र, जिला राजस्व अधिकारी कनब लाकड़ा, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दिलजीत सिंह, जिला परियोजना समन्वयक बिजेंद्र हुड्डा, खंड शिक्षा अधिकारी सुंदर लाल, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी करतार सिंह, तहसीलदार राजेश कुमार, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता गगन पांडे, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता अरूण मुंजाल, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता अरूण कुमार, जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता तरूण गर्ग, परिवहन विभाग के यातायात प्रबंधक नवीन कुमार, जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक वरिंद्र सिंह सहित विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारी मौजूद रहे।
- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular