Wednesday, December 17, 2025
HomeहरियाणारोहतकRohtak News : अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित...

Rohtak News : अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर वीर शहीदों को नमन किया

Rohtak News : पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय सुनारिया में 66वाँ पुलिस शहीद दिवस का आयोजन किया गया, जो उन वीर पुलिस कर्मियों की स्मृति में समर्पित है जिन्होंने अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए देश एवं समाज की सेवा में अपने प्राणों की आहुति दी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप रहे। विजय प्रताप ने उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित करते हुए प्रत्येक पुलिसकर्मी को ईमानदारी, निष्ठा, अनुशासन एवं मानवता की भावना के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की प्रेरणा दी। इसके पश्चात पिछले एक वर्ष के दौरान शहीद हुए पुलिसकर्मियों के नामों की घोषणा की गई। तत्पश्चात उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर वीर शहीदों को नमन किया गया तथा उनकी स्मृति में दो मिनट का मौन रखा।
इस अवसर पर एस.पी. पी टी सी ध्यान सिंह, डीएसपी जगबीर सिंह, डीएसपी सोनू नरवाल, डीएसपी सुरेन्द्र सिंह, डीएसपी कुलबीर सिंह तथा डीएसपी हरदीप सिंह सहित प्रशिक्षण केंद्र के सभी अधिकारीगण उपस्थित रहे। परेड कमांडर के रूप में डीएसपी कुलबीर सिंह ने नेतृत्व किया और परेड दल द्वारा शहीदों को सलामी दी गई।
RELATED NEWS

Most Popular