गरिमा टाइम्स न्यूज : रोहतक। शहर व किसानों के लिए खुशखबरी यह है कि अब पानी की होने वाली किल्लत का उन्हें सामना नहीं करना पड़ेगा।
सिंचाई विभाग की तरफ से अब बोहर गांव से गुजरने वाली भालौठ सब ब्रांच नहर को 2100 क्यूसेक से बढ़ाकर 2700 क्यूसेक किया जाएगा। यानी 600 क्यूसेक पानी अब नहर में ज्यादा आएगा। 631 करोड रुपये की लागत से इस कार्य को किया जाएगा। जल्द ही अप्रूवल मिलने के बाद इसे शुरू किया जाएगा।
बता दें कि नहर में पानी आने के बाद भी शहर में लोगों को पानी की किल्लत झेलनी पड़ती है। नहर को अब पूरी तरह से पक्का किया जाना है। जिससे आने वाले पानी की मात्रा को भी बढ़ाया जाएगा। ताकि पर्याप्त मात्रा में शहर व किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिल सकें। ऐसे में अब तक लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। इस कार्य को पूरा करने के बाद लोगों को काफी राहत मिलेगी।
गर्मी के समय में पानी के लिए लोगों को प्रदर्शन करना पड़ता है। तब जाकर पानी मिलता है। किसानों को भी सिंचाई के लिए पूरा पानी नहीं मिल पाता था। लेकिन अब 600 क्यूसेक पानी ज्यादा आने से लोगों को काफी राहत मिलेगी।
ये भी पढ़ें- कैसे दूर होगी पानी की समस्या : 12 की जगह 8 इंच की दबा दी पाइपलाइन, ग्रामीणों में रोष