Rohtak News: उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि अब 18 अप्रैल की बजाए 21 अप्रैल को जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया जाएगा।
इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार करेंगे। समिति की मासिक बैठक 21 अप्रैल को सुबह 10 बजे स्थानीय जिला विकास भवन स्थित सभागार में आयोजित होगी। बैठक के एजेंडे में 13 शिकायतें शामिल की गई है।
विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार बैठक के एजेंडे में शामिल शिकायतों की सुनवाई के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारियों को इन शिकायतों के निपटारे बारे आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे। सभी संबंधित अधिकारी बैठक में निर्धारित समय पर उपस्थित सुनिश्चित करेंगे।