Sunday, November 16, 2025
HomeहरियाणारोहतकRohtak News : अब संस्थानों और दुकानों में डस्टबिन रखना जरूरी, अन्यथा...

Rohtak News : अब संस्थानों और दुकानों में डस्टबिन रखना जरूरी, अन्यथा निगम टीम द्वारा किया जाएगा चालान

Rohtak News : निगम आयुक्त डा. आनंद कुमार शर्मा की अध्यक्षता में सफाई कार्य की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक में आयुक्त द्वारा निर्देश दिए गए कि अब सफाई कार्य को गंभीरता से लेते हुए सुनिश्चित करें कि शहर में कूड़े के ढेर न हो। गाड़ियों कूड़ा लेने के लिए पहुंच रही है अब यदि कोई सड़क पर कूड़ा डाले विशेष होटल/ढाबा/बैंक्वेट हॉल इत्यादि पर सख्ती से कार्रवाई करते हुए चालान सुनिश्चित करे। सफाई शाखा के अधिकारी/कर्मचारी कूड़े की ढेरों की संख्या कम करें, बाजरो में निरीक्षण करें गंदगी फैलाने वालों व डस्टबिन न रखने वालों के चालान किए जाए।

आयुक्त ने कहा, यदि दुकान या संस्थान पर डस्टबिन नहीं होगा तो उन द्वारा कूड़ा इधर-उधर ही डाला जाएगा जिससे गंदगी फैलेगी। सभी अधिकारियों को शहर की सफाई व्यवस्था में और अधिक सुधार लाने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक वार्ड में सफाई कार्यों की नियमित निगरानी की जाए। लापरवाही पाए जाने पर संबंधित क्षेत्र के कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कचरा निस्तारण की व्यवस्था करने के लिए पाबंद किया जाएगा

निगम आयुक्त डा. आनंद कुमार शर्मा ने कहा शहर में मौजूद सभी (BWG) बल्क वेस्ट जनरेटर (जैसे होटल, हास्पिटल, बैंक्वेट हॉल, रेस्टोरेंट, स्कूल, कालेज, बड़े संस्थान आदि) की पहचान शीघ्र पूरी की जायेगी और उन्हें अपने स्तर पर कचरा निस्तारण की व्यवस्था करने के लिए पाबंद किया जायेगा। नियमानुसार (BWG) बल्क वेस्ट जनरेटर को अपने कूड़े का निस्तारण स्वयं किया जाना होता है या किसी तृतीया एजेन्सी से कूड़े का निस्तारण करवाना होता है। प्रायः देखने में यही आता है कि रात के सयम कूड़ा सड़क पर डाला जा रहा है जब कूड़ा लेने वाला वाहन पहुुंच रहा है तो कूड़ा बाहर क्यों डाला जा रहा है, इसलिए जल्द ही ऐसे संस्थानों की सूची तैयार कर निगरानी बढ़ाएगा तथा गंदगी डालने वालों के चालान सुनिश्चित किए जाएंगे।

बैठक में विशेष अधिकारी (स्वच्छता) प्रदीप कौशिक, संयुक्त आयुक्त मंजीत सिंह, कार्यकारी अभियंता मंजीत दहिया, सहायक अभियंता सत्यव्रत, मुख्य सफाई निरीक्षक सुधिर कुमार व सचिन, सहायक सफाई निरीक्षक नरेन्द्र, परमजीत, सुमित फौगाट, कृष्ण लाल, प्रदीप कुमार, संदीप राठी, सुशील कुमार आदि उपस्थित रहे।

वहीं निगम आयुक्त के आदेशों की अनुपालना में सफाई शाखा के अधिकारियों ने बाजार क्षेत्र में निरीक्षण करते हुए भिन्न-भिन्न क्षेत्र में 12 चालान 2500 रुपए के डस्टबीन न रखने वालों व 3 चालान 1500 रुपए के सिंगल यूज प्लाटिक बेचने वालों के किए गए।

RELATED NEWS

Most Popular