हरियाणा ओलंपिक संघ द्वारा सेक्टर-12, फरीदाबाद में आयोजित राज्य स्तरीय आर्चरी प्रतियोगिता में रोहतक के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। यह प्रतियोगिता 4 से 5 नवंबर 2025 तक आयोजित की गई, जिसमें प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम राज्य स्तर पर रोशन किया।
डॉ. जनक राज ने बताया कि इस प्रतियोगिता में रोहतक के नवनीत देशवाल (पुत्र सुरेश देशवाल, शिक्षाविद्) ने कंपाउंड इवेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए इंडिविजुअल सिल्वर मेडल जीता। इसके साथ ही दिव्यांश ने रीकर्व राउंड में इंडिविजुअल सिल्वर व टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल, जबकि मनवीर ने टीम इवेंट में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि से जिले में खुशी की लहर दौड़ गई और सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
नवनीत देशवाल ने बहुत कम उम्र से आर्चरी खेल की शुरुआत की थी। उन्होंने चौथी कक्षा से नियमित अभ्यास प्रारंभ किया और अब तक राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की अनेक प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुके हैं। वर्ष 2019-20 में सीबीएसई नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप, डिब्रा (संगरूर) में गोल्ड मेडल, वर्ष 2020 में एसजीएफआई अंडर-14 नेशनल चैंपियनशिप, चंदौली (उत्तर प्रदेश) में कंपाउंड इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल, वर्ष 2023-24 में एसजीएफआई नेशनल चैंपियनशिप, गांधीनगर (गुजरात) में अंडर-19 कंपाउंड इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल, जनवरी 2023 में सब जूनियर नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप, रायपुर (छत्तीसगढ़) में मिक्स टीम इवेंट में गोल्ड मेडल, नवंबर 2023 में जूनियर नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप, भरतपुर (राजस्थान) में इंडिविजुअल सिल्वर मेडल तथा राजमुंदरी (आंध्र प्रदेश) में आयोजित अंडर-14 नेशनल चैंपियनशिप में टीम व इंडिविजुअल दोनों वर्गों में ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं।

वर्तमान में नवनीत मातूराम इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट कॉलेज में बी.टेक द्वितीय वर्ष के छात्र हैं। हाल ही में उन्होंने एम.डी.यू. इंटर-कॉलेज आर्चरी प्रतियोगिता में इंडिविजुअल सेकंड पोज़िशन (सिल्वर मेडल) प्राप्त की है और अब वे महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी आर्चरी चैंपियनशिप में करेंगे। नवनीत का कहना है कि उनकी सफलता का श्रेय वे अपने माता-पिता और कोच दीपक मलिक को देते हैं जिन्होंने सदैव उन्हें प्रेरित किया। उनके बड़े भाई हर्ष आनंद देशवाल स्वयं एक प्रतिभाशाली बैडमिंटन खिलाड़ी हैं जिन्होंने बांग्लादेश में आयोजित साउथ एशियन इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप (अंडर-19) में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इसी से प्रेरित होकर नवनीत ने वर्ष 2014 में आर्चरी खेलना प्रारंभ किया। वर्तमान में वे प्रतिदिन सुबह 4 घंटे और शाम 4 घंटे आर्चरी अकादमी में कठिन परिश्रम के साथ प्रशिक्षण ले रहे हैं। उनका अगला लक्ष्य राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन करना है।
खेलों के साथ-साथ नवनीत शिक्षा में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्होंने हमेशा पढ़ाई और खेल के बीच बेहतर संतुलन बनाए रखा है। इस अवसर पर नवयुग शिक्षा निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, लाढ़ौत के चेयरमैन सुरेश देशवाल, प्रिंसिपल शकुंतला अहलावत, खेल इंचार्ज डॉ. जनक राज, कोच नवीन एवं खिलाड़ी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

