Rohtak News: नगर निगम आयुक्त डॉ आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि नगर निगम की टीमों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर विशेष सफाई अभियान चलाए जा रहे है।
नगर निगम द्वारा कृष्णा कालोनी, कुआ मौहल्ला, श्रीनगर कालोनी से साई बाबा मंदिर तक, राजेन्द्रा कालोनी, माता दरवाजा, प्रधाना मौहल्ला, पटवारखाना, सलारा मौहल्ला, नई अनाज मण्डी रोड़, हुड्डा काम्पलैक्स, पुराना हाउसिंग बोर्ड कालोनी, छोटूराम नगर, एकता कालोनी, कमला नगर इत्यादि स्थानो पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया।
आयुक्त द्वारा यह भी बताया गया कि नगर निगम की टीमें शहर में निरंतर निरीक्षण कर रही है तथा टीमों द्वारा प्रतिदिन गंदगी फैलाने वालों व सिंगल यूज प्लास्टिक बेचने वालों के चालान किए जा रहे है।
टीम द्वारा गदंगी फैलाने वालों व सिंगल यूज प्लास्टिक बेचने वालों 10 लोगों के चालान कर 10100 रुपए जुर्माना वसूला। वहीं भी नगर निगम टीम द्वारा बाजारों में निरीक्षण किया गया जिस दौरान सिंगल यूज/प्रतिबंद्वित प्लास्टिक बेचने वालों के 10 चालान मु0 6100 रुपए के किए गए।
नगर निगम की टीमों को निर्देश है कि शहर में निरंतर निरीक्षण करें सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करें व कर्मचारियों की उपस्थिति रिपोर्ट की जांच की जाए। जो व्यक्ति कूड़ा इधर-उधर फेंकता अथवा गंदगी फैलाता मिले उनके चालान किए जाये। इसके अतिरिक्त शहर में सिंगल यूज/प्रतिबंद्वित प्लास्टिक/डिसपोजल पर प्रतिबंद्व है जिसके विरूद्व भी कार्यवाही हेतु टीमें बाजारो में छापेमारी कर चालान करेंगी।