Wednesday, April 16, 2025
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक 18...

रोहतक में जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक 18 अप्रैल को, मंत्री कृष्ण लाल पंवार करेंगे अध्यक्षता

रोहतक : उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि 18 अप्रैल को प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार की अध्यक्षता में जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया जाएगा।

इस बैठक का आयोजन 18 अप्रैल को सुबह 11 बजे स्थानीय जिला विकास भवन स्थित सभागार में होगा। बैठक के एजेंडे में 13 शिकायतें शामिल की गई है। विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार बैठक के एजेंडे में शामिल शिकायतों की सुनवाई के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारियों को इन शिकायतों के निपटारे बारे आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे। सभी संबंधित अधिकारी बैठक में निर्धारित समय पर उपस्थित सुनिश्चित करेंगे।

19 अप्रैल को आयोजित होगी जिला स्तरीय दिशा समिति की बैठक

उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि 19 अप्रैल को स्थानीय जिला विकास भवन स्थित सभागार में सुबह 11:30 बजे जिला स्तरीय दिशा समिति की बैठक आयोजित की जाएगी। यह बैठक लोकसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डïा की अध्यक्षता में आयोजित होगी तथा राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा इस बैठक में बतौर समिति के उपाध्यक्ष शामिल होंगे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular