रोहतक : उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि जिला के सामाजिक संगठन व ग्राम पंचायतें उनके आसपास रहने वाले ऐसे जरूरतमंद व्यक्तियों की सूची तैयार करें, जिन्हें सहायक उपकरणों की आवश्यकता है। जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा ऐसे जरूरतमंद व्यक्तियों को निशुल्क सहायक उपकरण उपलब्ध करवाकर उनके जीवन को सुगम बनाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने 100 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगजनों को विभिन्न प्रकार के सहायक उपकरण वितरित किए।
उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह आज महम स्थित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय के सभागार में जिला प्रशासन एवं रेडक्रॉस समिति द्वारा एलिम्को कंपनी के सहयोग से दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयोजित किए गए सहायक उपकरण वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि उपस्थितगण को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने उपकरण वितरण समारोह में 100 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों को विभिन्न प्रकार के उपकरण वितरित किए।
धर्मेंद्र सिंह ने बैटरी वाली रिक्शा, हाथ वाली रिक्शा, व्हील चेयर, कम्बोर्ड चेयर, कानों की मशीन, कमर की बेल्ट व कॉलर सहित विभिन्न उपकरण वितरित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन एवं रेडक्रॉस समिति का लक्ष्य गांव स्तर पर वरिष्ठ नागरिकजन और दिव्यांगजन को सेवा पहुंचाना है। पिछले दिनों महम में आयोजित जांच शिविर में दिव्यांगजनों व वरिष्ठï नागरिकों को चिन्हित किया गया था, जिन्हें आज विभिन्न प्रकार के उपकरण भारत सरकार की एलिम्को कंपनी के सहयोग से वितरित किए गए हैं।
उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि सामाजिक संगठन व ग्राम पंचायतें इनके आसपास रहने वाले जरूरतमंद लोगों की सूची बनाए। अपने गांव में दिव्यांगजन व वरिष्ठ नागरिकों के लिए कैंप लगवाने की इच्छुक ग्राम पंचायतों को पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर जिला प्रशासन को पत्र सौंपे। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों को सहायक उपकरण उपलब्ध करवाना बड़ी सेवा है। अगर हम कान की मशीन उपलब्ध कराते हैं तो सुनना आसान हो जाता है। यदि उन्हें बैटरी वाली रिक्शा और व्हीलचेयर उपलब्ध करवाते है तो चलना फिरना आसान हो जाता है।
उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि यह सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने जिला के विभिन्न सामाजिक संगठनों व ग्राम पंचायतों से अनुरोध किया कि वे अपने आसपास रहने वाले उन जरूरतमंद लोगों की सूची तैयार करें, जिन्हें कानों की मशीन, व्हीलचेयर, बैसाखी, बैटरी वाली रिक्शा की आवश्यकता है। उपायुक्त ने जिला रेडक्रॉस समिति व वालंटियर्स द्वारा दी जा रही सेवा की प्रशंसा करते हुए कहा कि रेडक्रॉस समिति सही मायने में उन जरूरतमंद लोगों तक पहुंच रही है, जिन्हें सेवा की आवश्यकता है। उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने उन वालंटियर्स को भी सम्मानित किया, जिन्होंने दिन-रात दिव्यांगजनों एवं बुजुर्गों की सेवा की है। वालंटियर्स में पिंकी, राखी, रेखा, मंजू सहित सभी वॉलिंटियर्स उपस्थित थे।
इस अवसर पर महम के एसडीएम मुकुंद तंवर, ब्लॉक समिति के चेयरमैन नवनीत राठी, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी मुकुंद दहिया, सामाजिक कार्यकर्ता एवं वाइस चेयरमैन और कैंप में सहयोग देने वाले बसंत लाल गिरधर, रेडक्रॉस समिति के सचिव श्याम सुंदर उपस्थित थे।