महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक (MDU Rohtak) की बीएड दूसरे वर्ष की रेगुलर व री-अपीयर और संबद्ध महाविद्यालयों में संचालित बीएड स्पेशल एजुकेशन की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 5 जुलाई से 24 जुलाई तक आयोजित की जाएंगी। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि डेटशीट विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी।
उधर ,महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने मई 2025 में आयोजित एमएससी गणित ऑनर्स पंचवर्षीय के छठे सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।