Tuesday, January 13, 2026
HomeहरियाणारोहतकRohtak News : हसनगढ़ आईटीआई में कई ट्रेड में अब भी कई...

Rohtak News : हसनगढ़ आईटीआई में कई ट्रेड में अब भी कई सीटें खाली

Rohtak News : आईटीआई में प्रवेश लेने वाले छात्रों की ओर से इस बार कम रुचि नहीं दिखाई गई। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हसनगढ़ में कई ट्रेडों में सीटें खाली रह गई हैं।
रोहतक के उपायुक्त सचिन गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में स्थित सभी राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सत्र 2025-26 में दाखिले लेने के लिए इच्छुक आवेदकों के लिए ऑन-दा-स्पॉट दाखिला आवेदन की अन्तिम तिथि 30 सितंबर 2025 है। दाखिला आवेदन करने के लिए यह अंतिम अवसर है।
उन्होंने बताया कि हसनगढ़ आईटीआई में कुल 18 व्यवसायों में कुल 327 सीटें खाली हैं। इच्छुक छात्र/छात्रा इस दौरान राजकीय आईटीआई हसनगढ़ में पहुंचकर हेल्पडेस्क पर दाखिले के लिए नि:शुल्क आवेदन कर सकते हैं तथा इन व्यवसायों में दाखिला ले सकते हैं। इच्छुक आवेदक दाखिले सम्बन्धी अन्य जानकारी (व्यवसायों की सूची, आवश्यक दस्तावेज, योग्यता व पात्रता इत्यादि) एडमिशन पोर्टल https://admissions.itiharyana.gov.in  से प्राप्त कर सकते हैं।
RELATED NEWS

Most Popular