Rohtak News : उपायुक्त सचिन गुप्ता ने इंजीनियरिंग विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विभाग से संबंधित सडक़ों को गड्ढों मुक्त व वाहनों के अनुकूल बनाए। यदि किसी विभाग की कमी की वजह से सड़क दुर्घटना में जानमाल का नुकसान होता है तो संबंधित विभाग के खिलाफ मामला दर्ज करवाया जाएगा। अधिकारी मीटिंग से पूर्व एजेंडे में शामिल बिंदुओं पर कार्य शुरू करें तथा समय पर कार्रवाई रिपोर्ट भिजवाए।
सचिन गुप्ता स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार, सांपला के उपमंडलाधीश उत्सव आनंद, एएसपी प्रतीक अग्रवाल, उपमंडलाधीश आशीष कुमार, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के सचिव विरेंद्र सिंह ढुल, नगराधीश अंकित कुमार, परिवहन महाप्रबंधक विपिन कुमार व संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ सड़क सुरक्षा एवं सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी की मासिक बैठक के एजेंडे में शामिल बिंदुओं की समीक्षा कर रहे थे।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सड़क तंत्र को मजबूत करने के लिए अल्पावधि व दीर्घ अवधि के प्रोजेक्ट तैयार करें ताकि सड़क तंत्र को सुदृढ किया जा सके।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि वे सांपला में सर छोटूराम चौक पर सडक़ पर गड्ढा को 27 अगस्त शाम तक भरवाना सुनिश्चित करें। विभाग द्वारा साइन बोर्ड इत्यादि भी 15 दिन में लगवाए जाए। विभाग द्वारा खरावड़ में निर्माणाधीन फ्लाईओवर के साथ सर्विस लेन के गड्ढों को तुरंत भरवाया जाए।
उन्होंने कहा कि एनएचएआई द्वारा यह सुनिश्चित किया जाए कि जिला में स्थित सभी टोल टैक्सों की सभी लेन खुली रहे तथा नियमानुसार सीमावर्ती गांवों के लोगों को टोल दरों में रियायत दी जाए व संबंधित गांवों की सूची भी प्रदर्शित की जाए।
सचिन गुप्ता ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सांपला में विश्राम गृह के पास क्षतिग्रस्त सडक़ को झज्जर के संबंधित कार्यकारी अभियंता से बात कर ठीक करवाए।
उन्होंने स्थानीय दिल्ली बाईपास पर जलभराव के समाधान के लिए नगर निगम तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को भी इस बिंदु पर आवश्यक कार्य करवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने एचएसआईआईडीसी के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पुरानी आईएमटी में क्षतिग्रस्त सडक़ों को तुरंत ठीक करवाए तथा बारिश के मौसम के उपरांत इन सडक़ों को दुरुस्त करवाएं।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा कि स्थानीय एलिवेटेड रोड के नीचे पुराना बस अड्डा के पास क्षतिग्रस्त को ठीक करवाया जायें। भिवानी रोड पर लोक निर्माण विभाग द्वारा गड्ढे भरवाएं जाएं। पुलिस द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध रूप से पार्किंग करने वाले वाहनों के चालान किए जाए। सड़क पर वाहन पार्किंग से दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। उन्होंने कहा कि मकडौली टोल से आउटर जींद बाईपास के निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण किया जाए।
इस अवसर पर उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधीक्षक अभियंता बिजेंद्र नरवाल तथा संबंधित विभागों के कार्यकारी अभियंता व अन्य विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।