Rohtak News : रोहतक के उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2.0 के तहत जिला के दो गांवों जसिया व समचाना में 176 लाभार्थियों को 100-100 वर्गगज के ड्रॉ के माध्यम से प्लॉट आवंटित किए गए है। प्लॉट लाभार्थियों की सूची ग्राम पंचायत के ग्राम सचिवालय के अलावा अन्य कार्यालयों में चस्पा की जाएगी। यदि किसी व्यक्ति को प्लॉटधारकों के बारे में कोई आपत्ति है तो वे 7 दिन के अंदर अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकते है।
धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि जसिया गांव में 114 लाभार्थियों को ड्रॉ के माध्यम से प्लॉट आवंटित किए गए है। इसी प्रकार समचाना गांव में 62 लाभार्थियों को ड्रॉ के माध्यम प्लॉट अलॉट किए गए है।
जसिया गांव में 16 विधवाओं, 41 अनुसूचित जाति तथा 57 अन्य वर्ग के लाभार्थियों को प्लॉट अलॉट किए गए। समचाना गांव में 21 विधवाओं तथा 41 अनुसूचित जाति के लाभार्थियों को ड्रॉ के माध्यम से प्लॉट अलॉट किए गए।
इन लाभार्थियों की सूची को संबंधित ग्राम पंचायत के ग्राम सचिवालय, संबंधित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय, तहसील कार्यालय, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय, जिला परिषद कार्यालय, अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय इत्यादि में चस्पा किया जाएगा।
यदि किसी व्यक्ति को योजना के तहत दोनों गांवों में अलॉट किए गए प्लॉट के लाभार्थियों के बारे में कोई आपत्ति है तो वे उपरोक्त कार्यालयों में 7 दिन में अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकते है।