Friday, November 21, 2025
HomeहरियाणारोहतकRohtak News : यदि किसी घर-दुकान, संस्थान से कूड़ा नहीं उठाया जा...

Rohtak News : यदि किसी घर-दुकान, संस्थान से कूड़ा नहीं उठाया जा रहा तो इन नम्बरों पर दर्ज करवाएं शिकायत…

Rohtak News : रोहतक नगर निगम आयुक्त डा. आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि नगर निगम रोहतक द्वारा रोहतक शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने के लिए लिए निरंतर प्रयासरत है।

उन्होंने सफाई कार्य में सुधार हेतु विशेष बैठक का आयोजित कर निर्देश कि सार्वजनिक स्थान एवं बाजार क्षेत्र शहर की स्वच्छता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं और गंदगी फैलाने की किसी भी घटना को अब बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आप सभी ने रोहतक शहर को स्वच्छ बनाना है, इसलिए समय पर अपने कार्यक्षेत्र में कार्य करने लिए उपस्थित रहे तथा पूर्ण लगन से कार्य करना है, अच्छा कार्य करने वाले कर्मचारियों को चिन्हित कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा।

उन्होंने कहा, पूर्व में कूड़ा उठान न होने पर लगभग 50 से 60 शिकायत प्राप्त हो रही थी। वह घटकर अब 10 से 15 तक आ चुकी है। सभी सहायक सफाई निरीक्षक यह सुनिश्चित करेंगें कि उनके वार्ड में हर घर/दुकान/संस्थान से कूड़े का उठान हो रहा है।

शिकायतों के निपटान हेतु विशेष टीम भी एजेन्सी की लगाई गई है। यदि किसी घर/दुकान/संस्थान से कूड़ा नहीं उठाया जा रहा तो शिकायत 7303050200 व 7303050800 नम्बरो पर दर्ज करवाये, तुरंत समाधान किया जाएगा।

बैठक में कार्यकारी अभियंता मंजीत दहिया, मुख्य सफाई निरीक्षक सुधिर कुमार व सचिन, सहायक अभियंता सत्यव्रत, कनिष्ठ अभियंता सूर्या धनखड़, सहायक सफाई निरीक्षक नरेन्द्र, परमजीत, सुमित फौगाट, कृष्ण लाल, प्रदीप कुमार एवं घर-घर से कूड़ा उठाने करने वाली एजेन्सी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

RELATED NEWS

Most Popular