Tuesday, December 10, 2024
Homeहरियाणारोहतकमहिला आयोग की उपाध्यक्ष ने वन स्टॉप सेंटर व नागरिक अस्पताल में...

महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने वन स्टॉप सेंटर व नागरिक अस्पताल में सुविधाओं का किया निरीक्षण

रोहतक : हरियाणा राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल ने कहा कि आयोग बेटियों व महिलाओं की सुरक्षा के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है। केंद्र और प्रदेश सरकार भी महिलाओं व लड़कियों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह सजग है।

आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल स्थानीय वन स्टॉप सेंटर तथा नागरिक अस्पताल में निरीक्षण के उपरांत नागरिक अस्पताल परिसर में मीडिया कर्मियों से संवाद कर रही थी। उन्होंने वन स्टॉप सेंटर में संबंधित अधिकारियों से उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली तथा नागरिक अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ. रमेश चंद्र, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पुष्पेंद्र कुमार व अन्य संबंधित डॉक्टरों से स्वास्थ्य सेवाओं व दवाईयों की उपलब्धता की जानकारी हासिल की। उन्होंने प्रयोगशाला में की जा रही जांच इत्यादि की भी जानकारी ली।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पीडि़त महिलाओं के लिए वन स्टॉप सेंटर संचालित किया जा रहा है, जहां पर सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया करवाई जाती है। उन्होंने कहा कि वन स्टॉप सेंटर में साढे 17 वर्ष की एक लडक़ी पहुंची है, जिसकी काउंसलिंग करवाई जा रही है। वन स्टॉप सेंटर द्वारा निर्धारित प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद लडक़ी को माता-पिता के पास भेजा जाएगा।

सोनिया अग्रवाल ने स्थानीय नागरिक अस्पताल का निरीक्षण करते समय प्रतिक्षा कर रहे मरीजों से संवाद किया तथा एक बुजुर्ग महिला एवं बच्चों को स्वयं आंखों के डॉक्टर के पास लेकर गई। उन्होंने कहा कि प्रतिक्षा के समय को कम किया जाए ताकि मरीजों को ज्यादा देर तक अपनी बारी का इंताज न करना पड़े। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है तथा मुफ्त दवाइयां भी दी जा रही है।

उन्होंने नागरिक अस्पताल में आंखों की ओपीडी, स्त्री रोग ओपीडी, फिजियोथेरेपी, प्रसव, ब्लड सेंटर, आपातकालीन, वरिष्ठ नागरिकों के लिए आंखों की ओपीडी इत्यादि का निरीक्षण किया तथा डॉक्टरों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि मरीजों को शीघ्र इलाज उपलब्ध करवाया जाए। उन्होंने ब्लड सेंटर में खून की उपलब्धता तथा काउंसलिंग की सुविधा के बारे में भी जानकारी हासिल की।

इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी दीपिका सैनी, डॉ. दिनेश गर्ग, वन स्टॉप सेंटर की प्रशासिका करमिंदर कौर, सुरेश भारद्वाज, सीमा, अनीता, पूनम, अजय, विकास, राहुल आदि उपस्थित रहे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular