Tuesday, March 18, 2025
Homeहरियाणारोहतकरोहतक के युवाओं के लिए संसद भवन तक अपनी आवाज पहुंचाने का...

रोहतक के युवाओं के लिए संसद भवन तक अपनी आवाज पहुंचाने का बेहतरीन मौका

रोहतक : युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय आदेशानुसार व उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा के मार्गदर्शन में माय भारत जिला स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम 20 व 21 मार्च को पंडित नेकीराम शर्मा राजकीय महाविद्यालय में आयोजित होगा।

नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी आशीष सांगवान ने बताया कि मंत्रालय द्वारा 16 मार्च तक माय भारत पोर्टल पर विकसित भारत के मायने विषय पर 1 मिनट का वीडियो अपलोड करके युवाओं की प्रतिभागिता ली गई।

पंडित नेकीराम महाविद्यालय के प्राचार्य लोकेश बल्हारा के नेतृत्व में गठित स्क्रीनिंग कमेटी के द्वारा नोडल जिला रोहतक के तहत जिला रोहतक व झज्जर के चयनित डेढ़ सौ युवाओं को नेकीराम कॉलेज में जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है। प्राचार्य नेकीराम महाविद्यालय लोकेश बल्हारा ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं के लिए राष्ट्रीय स्तर के मंच तक अपनी बात पहुंचाने का एक बेहतरीन मौका हैं।

आयोजन समिति सदस्य व जिला शिक्षा अधिकारी प्रतिनिधि सतीश शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने में युवा ऐसे कार्यक्रमों के जरिए अपना योगदान दे सकते हैं। समिति सदस्य व वरिष्ठतम प्राध्यापक डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि विगत वर्षों में भी रोहतक के युवाओं ने राष्ट्रीय स्तर तक अपनी बात पहुंचाई है व इस बार भी वे इसके लिए पूर्ण रूप से आश्वस्त है। कार्यक्रम के संदर्भ में हुई प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सूबेदार मेजर जयशंकर, प्रवीण, प्रवेश, शिवम व दलवीर इत्यादि उपस्थित रहे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular