रोहतक : जीडी गोयंका इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला उपायुक्त सचिन गुप्ता, डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर मनजीत मलिक, एलपीएस बोसार्ड के एमडी राजेश जैन तथा एमडी रंश ने किया। वहीं राजेंद्र बंसल, चेयरमैन कर्मवीर मायना ने औपचारिक स्वागत किया।
कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्या सविता नेहरा के कुशल नेतृत्व में हुआ। वार्षिक उत्सव “इन्फैंसिया – द कलर्स ऑफ चाइल्डहुड” इस वर्ष अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुति, सुव्यवस्थित आयोजन और सृजनात्मकता के कारण विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा।

समारोह में चेयरमैन कर्मवीर मायना ने विद्यालय के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास, अभिव्यक्ति और नेतृत्व कौशल का विकास करते हैं।
स्कूल के निदेशक विक्रांत मायना एवं सान्या मायना ने भी पूरे आयोजन को सफल बनाने के लिए टीम के समर्पण और प्रधानाचार्या सविता नेहरा के नेतृत्व की प्रशंसा की।
विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नृत्य, संगीत, नाटक तथा थीम-आधारित प्रस्तुतियाँ दर्शकों को बचपन की स्मृतियों में ले गईं और पूरे सभागार को भावनाओं और उत्साह से भर दिया।

कार्यक्रम में कुल 99 विशिष्ट विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, जिनमें शैक्षणिक क्षेत्र से लक्षय बिंदल, नीव, लक्षय राणा, हितेश, कनुष, प्रियांशी, कृष, कैथरीन, दृष्टि, अर्जुन, रौनक, अर्णव, प्रत्याशा; स्केटिंग से मानवीर, अवि पुरी और रिहान; बास्केटबॉल से आदित्य, प्रतीक और लक्षय राणा; वहीं फुटबॉल एवं एथलेटिक्स से वेदांत, निशांत कुमार और सरांश मलिक; रॉक बैंड से वैभव, एंजेलीना, समर, यसोबंता, अर्पित, संदीप, एडी, अर्शद, एलेक्स और आन्या उपाध्याय, तथा नृत्य मंच से मनिषा, कृतिका और श्रृष्टि जैसे अनेक प्रतिभाशाली विद्यार्थी शामिल थे।

सह निदेशक हिमांशु गुप्ता ने बताया कि “इन्फैंसिया – द कलर्स ऑफ चाइल्डहुड” विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों और सभी के लिए एक यादगार, प्रेरणादायी और आनंददायक अनुभव सिद्ध हुआ।

