Rohtak News : स्थानीय ओमेक्स सिटी के 28 सेक्टर के एक फ्लैट में अज्ञात कारणों से आग लग गई। दमकल विभाग की गाड़ियों ने तुरंत आग पर काबू पाया। आग लगने के बाद फ्लैट में रखे सिलेंडर फट गए इसके बाद आग और तेज हो गई। पड़ोस के घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। फिलहाल पुलिस प्रशासन आग के कारणों की जांच में जुटा हुआ है।
वहीं आग लगने की सूचना मिलते ही जल्दी डीसी धीरेंद्र खडग़टा सहित जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा। तुरंत प्रभाव से कई दमकल की गाड़ियां मौके पर बुलाई गई।
वहीं इस बारे में स्थानीय निवासियों ने बताया कि एक फ्लैट बंद था, जिसमें अज्ञात कारणों से आग लगी। आग ने साथ के फ्लैट को अभी अपनी चपेट में ले लिया। दमकल की गाड़ियों के साथ ही आसपास के निवासियों ने भी जान-माल के बचाव में पूरा सहयोग दिया।
एसडीएम आशीष कुमार ने बताया आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। वहीं दूसरी ओर एसीयूटी अभिनव सिवाच भी देर तक मौके पर मौजूद थे। उन्होंने स्थानीय निवासियों को आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन उनके साथ है।