Wednesday, September 10, 2025
HomeहरियाणारोहतकRohtak News : खेत में पानी लगाने को लेकर झगड़ा, दो भाइयों...

Rohtak News : खेत में पानी लगाने को लेकर झगड़ा, दो भाइयों को लगी गोली, आरोपी भी घायल

Rohtak News: रोहतक जिले के बहु अकबरपुर में खेत में पानी लगाने के दौरान विवाद हो गया। जिसमें गाेली लगने से दो भाई घायल हो गए। जिन्हें पीजीआई ट्रामा सेंटर में दाखिल करवाया गया। वहीं दूसरे पक्ष के भी एक व्यक्ति के चोट आई हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार को दोपहर को वक्त अजय और राकेश पुत्र दया सिंह अपने खेत में पानी लगाने के लिए गए हुए थे। इसी दौरान पड़ोस के खेत का मालिक विनोद भी वहां पर पहुंच गया और दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई।  इसके थोड़ी देर में दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। विनोद के सिर पर कस्सी लग गई।

बताया जा रहा है कि इसके बाद गुस्साए विनोद ने फायरिंग कर दी। जिसमें अजय और राकेश गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए पीजीआई में दाखिल करवाया गया है।

वहीं घायल विनोद पुत्र जापान निवासी बहु अकबरपुर को भी घायल अवस्था में पीजीआईएमएस ट्रॉमा सेंटर दाखिल हुआ है। जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। फिलहाल पुलिस पूरे घटनाक्रम की हर एंगल से जांच में जुटी है।

RELATED NEWS

Most Popular