रोहतक : हरियाणा के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा है कि प्रदेश के सीवर व पेयजल व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आगामी 50 वर्षों की आबादी को ध्यान में रखते हुए योजना तैयार की जा रही है। जल्द ही इस योजना को अमलीजामा पहनाया जाएगा।
रणबीर गंगवा मंगलवार को रोहतक में तृतीय जलघर व गुरु नानकपुरा स्थित बरसाती जल निकासी डिस्पोजल का औचक निरीक्षण किया। इस दाैरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर घर स्वच्छ जल के सपने को साकार किया जाएगा। प्रति व्यक्ति 135 लीटर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि सीवरेज पाइप लाइन की सफाई करने के लिए हर जिला में सुपर सकर मशीन उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में आयोजित हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में उपरोक्त मशीन खरीदने का निर्णय लिया गया है और यह मशीन खरीदने के आर्डर जारी किए जा चुके हैं।
वाटर स्टोरेज की क्षमता को बढ़ाकर पानी की कमी को दूर किया जाएगा
मंत्री रणबीर गंगवा ने बताया कि रोहतक के जल घरों की क्षमता बढ़ाने का प्रस्ताव पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर द्वारा भेजा गया है, जिस पर कार्रवाई जारी है और वाटर स्टोरेज की क्षमता को बढ़ाकर पानी की कमी को दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जहां-जहां नए जल घरों की जरूरत है वहां नए जल घर बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की महानगर योजना के अंतर्गत बड़े गांव में शहरों की तर्ज पर पेयजल व सीवरेज की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में ऐसे 148 गांवों को चिन्हित किया गया है, जिनमें से 16 गांवों में कार्य पूरा हो चुका है। अन्य पर काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि इन सभी चिन्हित 148 गांवों में वर्ष 2027 तक शहरों की तर्ज पर पेयजल व सीवर की सुविधा उपलब्ध करवा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अगर किसी भी क्षेत्र से गंदे पानी की शिकायत आती है, तो उसका तुरंत समाधान किया जाए। इसके साथ उन्होंने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि पेयजल के बारे में नागरिकों को समस्या नहीं होनी चाहिए।
एक सप्ताह में चालू हो जाएगा गुरु नानकपुरा का डिस्पोजल
तृतीय जल घर का औचक निरीक्षण करने के उपरांत मंत्री रणबीर गंगवा ने स्थानीय गुरु नानक पुरा स्थित बरसाती जल निकासी डिस्पोजल का निरीक्षण किया। यह डिस्पोजल लगभग तैयार है केवल बिजली का कनेक्शन लगना शेष है। अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान बताया कि एक सप्ताह के भीतर यह डिस्पोजल काम करना शुरू हो जाएगा। उल्लेखनीय है कि पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर के प्रयासों से ही इस डिस्पोजल का निर्माण हुआ है। इस डिस्पोजल को जल्द तैयार करवाने के लिए पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर एक बार यहां पर तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल को भी लेकर आए थे।
निरीक्षण के दौरान, पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर, नगर निगम के मेयर राम अवतार वाल्मीकि, पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर, प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष सतीश नांदल, जन स्वास्थ्य विभाग के अधीक्षण अभियंता राजीव गुप्ता, मुकेश कुमार सहित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।